Mansukh Mandaviya On Coronavirus : कोविड से निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

0
520
Mansukh Mandaviya On Coronavirus
कोविड से निपटने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध : मनसुख मंडाविया

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Mansukh Mandaviya On Coronavirus) : चीन और जापान सहित कुछ अन्य देशों में लगातार बदतर होती कोरोना की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने भी ऐहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। कोविड-19 के मौजूदा हालात व इससे निपटने को लेकर गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली व करीब छह राज्यों में बैठकों का दौर जारी रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भी दिल्ली में एक बैठक हुई और इस दौरान कोविड के हालात व इससे निपटने पर मंथन किया गया। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना की ताजा स्थिति पर संसद में बयान दिया। उन्होंने लोकसभा में कहा कि सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

भारत में एहतियाती कदम उठाने शुरू

मंडाविया ने कहा, जापान, चीन, अमेरिका व दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोरोना के मामलों और मौतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और इसी के मद्देनजर भारत में भी एहतियाती कदम उठाने भी शुरू कर दिए गए हैं। मंडाविया ने बताया कि तकनीकी सहायता के अलावा भारत सरकार ने एनडीआरएफ, आयुष्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना का सामना करने की तैयारी की है।

अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन शॉट दिए

सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसी के साथ देश में अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन शॉट दिए जा चुके हैं। मंडाविया ने कहा, हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिन से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा, चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों पर हमारी करीबी से नजर है।

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रैंडम आरटीपीसीआर जांच शुरू

मंडाविया ने यह भी कहा, हमने कोविड पर कोई राजनीति नहीं की है। देशभर के बड़े अस्पतालों में सरकार ने आॅक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं और चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने देश में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की भी समीक्षा की है। इसके अलावा हमने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से भारत आने वाले लोगों की रैंडम आरटीपीसीआर जांच करना शुरू कर दिया है।

इससे पहले बुधवार को भी मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों व विशेषज्ञों के साथ बैठक की की थी। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आपात बैठक करके स्थिति की समीक्षा के साथ तैयारियों को लेकर मंथन किया। दिल्लीकोरोना की संक्रमण दर 0.19 फीसदी बनी हुई है। यहां ठीक हो रहे मरीजों की संख्या भी संक्रमित होने वालों के मुकाबले ज्यादा है।

नियमों का पालन सुनिश्चित करें राज्य : मंडाविया

मनसुख मंडाविया ने कहा, कोरोना महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग हमेशा सक्रिय रहा है। उन्होंने कोविड-19 के नए प्रकार की समय पर पहचान करने के लिए राज्यों को जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाने की भी सलाह दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि त्योहारी और नए साल के मौसम के मद्देनजर, राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे एहतियाती खुराक के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें। इसी के साथ प्रिकॉशन डाज भी बढ़ाएं।

भारत में चीनी वैरिएंट बीएफ.7 के तीन मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 का वैरिएंट बीएफ.7 जो चीन में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है, उसने भारत में इस साल सिंतबर में ही दसतक दे दी है। डॉक्टर मंडाविया ने बुधवार को बताया था कि गुजरात के वडोदरा में एक एनआरआई महिला में बीएफ-7के लक्षण मिले थे। महिला अमेरिका से वडोदरा आई थी। उसके संपर्क में आए दो अन्य लोगों की भी जांच हुई थी। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाद में हालांकि महिला ठीक हो गई थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीएफ.7 के दो अन्य केस अहमदाबाद और ओडिशा में भी मिले थे।

ये भी पढ़ें : Parliament Winter Session Update : संसद में मास्क लगाकर पहुंचे पीएम मोदी व सभापति, चीन पर फिर हंगामा

ये भी पढ़ें : Weather Today Update : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आज भी रहेगा घना कोहरा

Connect With Us: Twitter Facebook