आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Mann Ki Baat 97th Episode): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पद्म पुरस्कार विजेताओं की बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं में बड़ी संख्या आदिवासी समाज से जुड़े लोगों की है। उन्होंने कहा, आदिवासी जीवन शहर के जीवन से बिल्कुल अलग है और यह जिंदगी चुनौतीपूर्ण भी है, लेकिन इसके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 2023 का आज पहला एपिसोड और कुल 97वां एपिसोड था।
पद्म पुरस्कार विजेताओं से परिचित हों देशवासी
पीएम ने इस अवसर पर देशवासियों से इन पद्म पुरस्कार विजेताओं के बारे में जानने की भी अपील की। मोदी ने यह भी कहा कि इस बार पद्म पुरस्कार पाने वालों में वे लोग हैं जिन्हें संतूर, बम्हुम, द्वीतारा जैसे हमारे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन फैलाने में महारत हासिल है। उन्होंने कहा कि चारों तरफ गुलाम मोहम्मद जाज, मोआ सु-पोंग, री-सिंहबोर कुर्का-लॉन्ग, मुनि-वेंकटप्पा और मंगल कांति राय की चर्चा हो रही है।
बड़े स्तर पर मिलेट्स को अपना रहे लोग
पीएम मोदी ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम में देश के लोगों को को सुपर फूड मिलेट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोग अब बड़े स्तर पर मिलेट्स को अपना रहे हैं। मोदी यह भी कहा कि लोग दो अभियानों में भागीदारी के कारण एक क्रांति के रास्ते पर हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने बड़े पैमाने पर सक्रिय भागीदारी कर योग व फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा तो बनाया ही था, लेकिन अब बड़े पैमाने पर लोग मिलेट्स को अपना रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Weather Report Update: उत्तर भारत में फिर बदला मौसम, कई जगह बारिश का अनुमान
ये भी पढ़ें : PM Address NCC Rally: देशवासियों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश, सतर्क रहें सभी लोग
Connect With Us: Twitter Facebook