मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से मांगा एक सप्ताह का समय, आज होनी थी पूछताछ

0
373
Manish Sisodia CBI
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से मांगा एक सप्ताह का समय, आज होनी थी पूछताछ

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Manish Sisodia CBI): दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से पूछताछ को लेकर एक सप्ताह का समय मांगा है। उन्हें शराब घोटाले में आज पूछताछ के लिए बुलाया था। सुबह 11 बजे पूछताछ की जानी थी। सिसोदिया ने कहा कि वह दिल्ली बजट 2023-24 की तैयारी करने में बिजी हैं, इसलिए उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाए।

ये भी पढ़ें : Tamil Comedian Mayilsamy: तमिल कॉमेडियन मायिलसामी का निधन

सिसोदिया ने सीबीआई को लिखा है पत्र

सिसोदिया ने सीबीआई को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ दिनों के बाद की तारीख दी जाए, क्योंकि वह बजट बनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा है कि उसके बाद वह खुद पूछताछ की प्रक्रिया में हिस्सा ले लेंगे। हालांकि सीबीआई के द्वारा अब तक उनके इस आवेदन पर स्वीकृति नहीं दी गई है। सीबीआई मुख्यालय के सूत्रों यह जानकारी दी है।

ईडी भी कर दिल्ली शराब घोटाले की जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में पांच लोगों के अलावा सात कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र जनवरी में दाखिल किया था। ईडी के दूसरे आरोपपत्र में भी मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। मामले में दर्ज प्राथमिकी में उनका नाम है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दायर करने के करीब 3 माह बाद सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, चार्जशीट में उन्हें आरोपी के रूप में नामजद नहीं किया गया है।

सीबीआई व ईडी मेरे खिलाफ पूरी ताकत लगा रही : सिसोदिया

सिसोदिया ने कल ट्वीट कर कहा था कि उन्हें सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी ने पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ अभी तक कुछ नहीं मिला। सिसोदिया ने कहा, मेरी गलती यह है कि मैंने बस दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का प्रबंध किया है। बीजेपी वाले बच्चों की शिक्षा रोकना चाहते हैं। सिसोदिया ने यह भी है कि मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।

घोटाला नहीं राजनीतिक मुद्दा : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले में कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला जैसा कुछ भी नहीं हुआ। यह विपक्षी पार्टी की तरफ से बनाया गया एक राजनीतिक मुद्दा है। अभी तक सीबीआई व ईडी को जांच में कुछ भी नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh News: कूनो नेशनल पार्क पहुंचे नामीबिया के 12 चीते, अब संख्या 20

Connect With Us: Twitter Facebook