Lieutenant General Upendra Dwivedi: संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं पर भारत ने चीन को दी चेतावनी

0
354
Lieutenant General Upendra Dwivedi
संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं पर भारत ने चीन को दी चेतावनी

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Lieutenant General Upendra Dwivedi): भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हाल ही के वर्षों में संघर्षविराम उल्लंघन को लेकर चीन को चेतावनी दी है। भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज कहा, हम चीन की ओर से भारत में संघर्ष की घटनाओं के चलते हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि एलएसी पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने की किसी भी कोशिश का हम पूरा जवाब देंगे।

  • हम चीन की ओर से संघर्ष की घटनाओं के चलते हमेशा तैयार रहते हैं : 

फिलहाल वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति स्थिर

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, फिलहाल एलएसी पर स्थिति स्थिर है और आगे भी इसे कायम रखने के विभिन्न प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यथास्थिति बदलने के लिए चीन ने पहले कई कोशिशें की, लेकिन भारत के माकूल जवाब के कारण उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके

एलएसी पर चल रहे स्पेशल ट्रेनिंग अभियान

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करने के लिए बीएसएफ, सीएपीएफ और आईटीबीपी के बीच इंटर एजेंसी को-आपरेशन के बेहतर परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा, जवानों के लिए एलएसी पर रक्षा के मकसद से स्पेशल ट्रेनिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

सेना का मनोबल हाई

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, हमारी सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि तकनीकी सामग्रियों के इस्तेमाल और गश्त अभियान से सीमाओं की रक्षा की जा रही है और सेना का मनोबल हाई है।

Weather 3 March Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी,दिल्ली-यूपी में मिलेगी गर्मी से राहत

  • TAGS
  • No tags found for this post.