आज समाज डिजिटल, पटना, (Land for Jobs Scam): जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है और इसी कड़ी में गत दस मार्च को जांच एजेंसी ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई, पटना व रांची सहित 24 जगह छापे मारे थे। छापे की कार्रवाई के बाद जांच में सामने आया है कि दिल्ली में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वामित्व वाली एक कंपनी के नाम पंजीकृत बंगला महज 4 करोड़ में खरीदा गया जबकि इस बंगले की मौजूदा कीमत 150 करोड़ रुपए है। ईडी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी में है 4 मंजिला बंगला
ईडी के आधिकारिक बयान के अनुसार चार करोड़ में खरीदा गया (डी-1088) बंगला चार मंजिला है और यह दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी में है। मैसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर यह पंजीकृत है।
गौरतलब है कि जमीन के बदले जॉब स्कैम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान हुआ है।
रत्न, आभूषण की संस्थाओं पर भी शिकंजा कसने तैयारी में ईडी
ईडी को शक है कि बंगला खरीदने के लिए अपराध की आय का उपयोग करने के मकसद से रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में काम करने वाली मुंबई स्थित कुछ संस्थाओं का उपयोग किया गया। इनके जरिये ब्लैकमनी को भी खपाया गया है। ईडी ने इसी को आधार बनाकर मुंबई में भी 10 मार्च को छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बिंदु को आधार बनाकर जल्द संबंधित रत्न आभूषण के व्यवसाय से जुड़े कारोबारी और संस्थाओं से साक्ष्य जुटाने के लिए पूछताछ की जाएगी। हालांकि, मसले पर ईडी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
छापे के दौरान लाखों की नगदी व डालर और गहने मिले थे
बता दें कि 10 मार्च को छापेमारी में एक करोड़ रुपए की नकदी, 1900 अमेरिकी डालर, 540 ग्राम सोने की ईट, करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषण, विभिन्न संपत्तियों के दस्तावेज, खरीद-बिक्री के दस्तावेज, परिवार के सदस्यों और बेनामीदारों के नाम पर विशाल भूमि बैंक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वगैरह बरामद किए गए थे।
ये भी पढ़ें : Myanmar Army News: म्यांमार सेना ने मठ पर हमला कर 28 से ज्यादा लोगों को गोलियों से भूना