आज समाज डिजिटल, पटना, (Land For Job Scam): जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लाालू प्रसाद यादव व उनके परिवार की दिक्कतें थमती नजर नहीं आ रही है। लालू, उनके परिवार व करीबियों पर छापों के एक दिन बाद आज लालू के बेटे व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन भेजकर तलब किया है।
- शुक्रवार को ईडी ने 24 ठिकानों पर एक साथ की थी छापेमारी
- 53 लाख कैश, 1,900 डालर, गहने और दस्तावेज बरामद
सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया : सूत्र
सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले 4 फरवरी को तेजस्वी को सीबीआई ने इस मामले में समन जारी किया था। हालांकि, तब वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके बाद जमीन के बदले नौकरी मामले में आज दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी के खिलाफ मिले हैं सबूत
ईडी की छापेमारी के दौरान तेजस्वी कल दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित अपने मकान पर मौजूद थे। ईडी का दावा है कि लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में उनके खिलाफ सबूत और डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। शुक्रवार को ईडी लालू यादव और उनके रिश्तेदारों के दिल्ली, एनसीआर, पटना, रांची और मुंबई में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापामारी के लिए पहुंची।
शुक्रवार को ईडी ने लालू यादव और उनके रिश्तेदारों के दिल्ली, एनसीआर, पटना, रांची और मुंबई में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान 53 लाख की नगदी, 1,900 डालर, 540 ग्राम सोने के बिस्किट, 1.5 किलो सोने के गहने और अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। कार्रवाई सुबह से देर रात तक जारी रही।
ये भी पढ़ें : लालू, उनके परिवार व करीबियों पर छापों में ईडी ने बरामद की लाखों की नगदी और आभूषण