अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री

0
1105
Archana Gautam Fees

आज समाज डिजिटल, Archana Gautam Fees : बिग बॉस सीजन 16 की सबसे विवादित कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को कई नियमों की उल्लंघना करने पर शो से बाहर तो कर दिया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार ये डिमांड कर रहे हैं कि अर्चना गौतम को शो में वापस लेना चाहिए। वह एलिमिनेट नहीं हुई है। इसलिए वह शो में वापिसी कर सकती है।

जब से अर्चना गौतम (Archana Gautam) बिग बॉस 16 से बाहर हुई है, वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। उनके फैंस उनके बारे में तरह तरह की चीजें सर्च कर रहे हैं। इन्हीं में से सबसे ज्यादा ये सर्च किया जा रहा है कि अर्चना गौतम की बिग बॉस में कितनी फीस थी?

5 हफ्ते में कमाए 15 लाख रुपए (Archana Gautam Fees)

अत: आपको बता दें कि अर्चना गौतम (Archana Gautam) को बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एक हफ्ते की फीस 3 लाख दी जा रही थी। ऐसा कई मीटिया रिपोर्टस में बताया गया है। अर्चना ने शो में लगभग 35-37 दिन बिताए हैं। दरअसल, सलमान खान का शो 1 अक्टूबर को आनएयर हुआ था। अत: तब से अब तक बिग बॉस में अर्चना 5 हफ्ते रहीं है। इसी हिसाब से अर्चना की फीस का टोटल किया जाए तो उन्होंने बिग बॉस से इन 5 हफ्तों में 15 लाख रुपए कमा लिए हैं।

दोबारा एंट्री पर कितनी होगी फीस

अर्चना शो में इस सीजन की सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट बनी हुई हैं और फैंस लगातार यह डिमांड कर रहे हैं कि अर्चना को वापस लाया जाएं। यह भी बताया जा रहा है कि अर्चना के बाहर होने के कारण शो की टीआरपी (Big Boss TRP) पर भी फर्क पड़ा है। इसलिए सलमान खान अपने शो में अर्चना को वापस ले सकते हैं। बहराल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फैंस यह भी सोच रहे हैं कि यदि अर्चना बिग बॉस में दोबारा एंट्री लेती है तब उनकी फीस कितनी होगी?

क्या पहले से भी ज्यादा होगी अर्चना की फीस

Archana Gautam

दरअसल, Archana Gautam एक नेत्री और एक्ट्रेस हैं। उनके डायलॉग और लड़ाईयां फैंस को काफी पसंद आ रही थी। उन्हें इस सीजन की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट माना जा रहा था। उनकी पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ रही है। पॉपुलैरिटी बढ़ने से फीस भी बढ़ सकती है। इसलिए फैंस को न केवल उनकी वापसी की संभावना है बल्कि ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि वह वापस आती हैं तो इस बार अर्चना गौतम की फीस में इजाफा हो सकता है, क्योंकि अब अर्चना स्टार बन गई हैं।

शिव ठाकरे के साथ की थी मारपीट

बता दें कि बिगबॉस के घर में शॉकिंग एविक्शन हुआ था। अर्चना ने बिग बॉस मराठा के विजेता शिव ठाकरे के साथ हाथापाई की थी जिसके कारण नियमों की उल्लंघना करने पर उन्हें शो बाहर किया गया है। लेकिन उनके डायलॉग और लड़ाईयां फैंस को काफी पसंद आ रही थी। उन्हें इस सीजन की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट माना जा रहा था। घर के हर एक कंटेस्टेंट के साथ उनके झगड़े हो चुके हैं। लेकिन इस बीच खबर यह भी है कि अर्चना जल्द ही शो में कमबैक भी कर सकती हैं।

शो की टीम को भी नहीं छोड़ा

यूं तो अर्चना की बहस और लड़ाईया शो के सभी कंटेस्टेंट से हो चुकी है। लेकिन आपको बता दें कि न केवल कंटेस्टेंट बल्कि शो के मेकर्स के साथ भी वह पंगे ले चुकी हैं। अर्चना ने शो की टीम पर उनका सामान चोरी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि जब वो बिगबॉस में आई थीं तब उनके पास 5 बैग थे, लेकिन वो उन्हें नहीं दिए गए हैं। इसपर सलमान खान ने उन्हें जमकर सुनाया था।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook