चीन के मंसूबों को विफल करने में भारतीय सेना सक्षम : नरवणे

0
329
Indian Army Capable of Thwarting China's plans

आज समाज डिजिटल: पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल एमएन नरवणे ने कहा है कि भारत चीन की विस्तारवादी नीति को विफल करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) यानी चीन सेना के जवान इस बार फिर अरुणाचल प्रदेश में यांग्त्से के पास बह रही नदी को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसे। उन्होंने बताया कि वहां वे हर साल दो-तीन बार ऐसी हरकत करते हैं, इसलिए भारतीय सैनिक जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहते हैं।

बर्फ जमने के बाद वहां की स्थिति ज्यादा दुर्गम-जनरल नरवणे

एमएन नरवणे वहां पर हम रणनीतिक रूप से बेहतर स्थिति में हैं, इसलिए चीनी सैनिकों का आगे बढ़ पाना मुश्किल होता है, लेकिन साल दर साल वे अपनी हरकतें बंद नहीं करते और अंतत: उन्हें चोट खाकर वापस जाना पड़ता है। जनरल नरवणे ने कहा, हाल के वर्षों में देखा गया है कि इलाके में बर्फ़बारी से पहले चीनी सैनिक यह हरकत करते हैं, क्योंकि बर्फ जमने के बाद वहां की स्थिति ज्यादा दुर्गम हो जाती है और नदी पार कर आगे बढ़ना संभव नहीं हो सकता। गलवान में 2020 में पीएलए के साथ हुई टकराव की घटना का उल्लेख करते हुए पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा कि वहां पर भारतीय सैनिक कमजोर नहीं पड़े थे। उन्होंने चीन की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

चीन की विस्तारवादी नीति को लगा झटका 

डोकलाम के बाद गलवन में भी चीन की विस्तारवादी नीति को झटका लगा था। उन्होंने कहा कि चीन पिछले दो दशकों से पड़ोसी देशों की भूमि हड़पने में लगा हुआ है। दक्षिण चीन सागर उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। गलवन की घटना के जरिये भारत ने दुनिया को दिखा दिया था कि चीन की विस्तारवादी नीति को विफल करने में भारत सक्षम है। हाल के वर्षों में देश की उत्तरी सीमा पर स्थितियां चुनौतीपूर्ण हुई हैं। इसलिए वहां पर सेनाओं की सघन तैनाती और सतर्कता बहुत जरूरी हो गई है।

ये भी पढ़ें: भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगेंगे 137 चार्जिंग स्टेशन

ये भी पढ़ें: BSNL ने निकाले शानदार ऑफर, बहुत कम रुपए में मिल रही रिकॉर्ड तोड़ सुविधा

Connect With Us: Twitter Facebook