Himachal Weather: शिमला-मनाली में भारी बर्फबारी, मनाली-लेह एनएच बंद

0
466
Himachal Weather
शिमला-मनाली में भारी बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग बंद

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Himachal Weather):हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और राज्य के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में भारी बर्फबारी हुई है जिसके कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-003) को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। ताजा हिमपात के बाद पर्यटकों की आमद में भी काफी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आसपास के राज्यों के पर्यटक शिमला के निकट पर्यटन स्थल कुफरी पहुंच रहे हैं।

सोलंगनाला में 10 मनाली में एक इंच हिमपात

मनाली स्थित अटल टनल रोहतांग में एक फीट और सोलंगनाला में 10 इंच बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी को देखते हुए दारचा शिंकुला मार्ग और पांगी किलाड़ राजमार्ग (एचएच-26) भी सब तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। काजा सड़क (एनएच-505) ग्राफू से काजा के बीच बंद है।

यातायात बाधित अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह

भारी हिमपात के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। कुफरी-गालू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है। ताजा बर्फ के कारण खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग व नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के चलते स्थानीय प्रशासन ने लोकल लोगों व पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें : रोजगार मेला : पीएम मोदी कल 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook