आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Health Ministry On Covid): केंद्र सरकार ने चीन, जापान, हांगकांग, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है। वैश्विक स्तर पर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा, अगर उक्त देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विमानन मंत्रालय से बात की जाएगी।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होंगे क्वारंटाइन : मंडाविया
#WATCH | Air Suvidha portal to be implemented for passengers arriving from China, Japan, South Korea, Hong Kong & Thailand, RT-PCR to be made mandatory for them. After arriving in India, if they test positive, they'll be quarantined: Union Health Min Dr Mandaviya pic.twitter.com/ST7ypqmy1V
— ANI (@ANI) December 24, 2022
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट को लेकर जल्द विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा। सरकार ने भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए फिर से एयर सुविधा फॉर्म भरना भी अनिवार्य कर दिया है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरना हो होगा। इसी के साथ सरकार ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।
चीन में हालात बेकाबू, करोड़ों में आ रही संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर आने वाले त्योहारों को देखते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने जैसे व्यवहारों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में दुनिया में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति से उन्हें अवगत करवाया गया। इसके साथ ही उन्हें देश की हालात की जानकारी दी गई। चीन में कोरोना से हालात इस कदर बेकाबू हैं कि वहां की सरकार अब दैनिक मामलों की करोड़ों में आ रही संख्या को हजारों में बता रही है।
मंगलवार को अस्पतालों में होगी माक ड्रिल
मंडाविया ने यह भी कहा कि दुनिया में कोरोना की नई लहर को देखते हुए अगले सप्ताह मंगलवार को देश के सभी कोरोना अस्पतालों और इससे जुड़ी इकाइयों में माक ड्रिल होगी। माक ड्रिल का उद्देश्य कोरोना के उपचार में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों समेत अन्य सुविधाओं की तैयारी को परखना है। यह देखा जाएगा कि पिछले वर्ष तक जो ढांचा खड़ा किया गया, वह पहले दिन से ही पूरी क्षमता से काम करने के लिए तैयार है या नहीं। मांडविया की शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में यह फैसला किया गया।
भारत में कोविड के 201 नए मामले
भारत में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति फिलहाल काबू में बनी हुई है। शनिवार को हालांकि शुक्रवार की तुलना में ज्यादा नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी किए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 201 नए मामले दर्ज हुए। इस बीच कोविड के 183 मरीज ठीक हुए। इसके बाद महामारी के शुरुआत से देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,41,42,791 पहुंच गई है।
सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,397
वहीं मृतक संख्या 5,30,691 हो गई है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 163 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,397 है, जो कुल केस का 0.01% है। भारत में अब तक वैक्सीन की कुल 220.04 करोड़ डोज लगाए जा चुकी हैं। इसमें 95.12 करोड़ सेकेंड डोज और 22.36 करोड़ बूस्टर डोज के भी शामिल हैं।
चीन में एक दिन में तीन करोड़ 70 लाख नए केस
चीन में इस सप्ताह एक दिन में कोविड के तीन करोड़ 70 लाख नए मामले सामने आए थे। ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से यह दावा किया है। उसने कहा है कि गत मंगलवार को यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केस दर्ज किए गए थे। वहीं चीन के सरकारी आंकड़ों में इस दिन केवल तीन हजार केस ही बताए गए थे।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस महीने के शुरुआती 20 दिन में 24 करोड़ 80 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले जनवरी में एक दिन में 40 लाख कोरोना मरीज मिले थे.। चीन और वहां की कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली वाली ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिख रहा है कि सड़कों पर रस्सी बांधकर लोगों को ड्रिप चढ़ाई जा रही है। अस्पतालों में बेड की कमी से सड़कों पर ही लोगों का इलाज करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : PM Modi Address: नई शिक्षा नीति के जरिए दूरदर्शी शिक्षा व्यवस्था तैयार कर रहा भारत
ये भी पढ़ें : Car Accidents : तमिलनाडु में सड़क हादसा, आठ श्रद्धालुओं की मौत, महाराष्ट्र में बाल-बल बजे बीजेपी विधायक
Connect With Us: Twitter Facebook