Hanuman Jayanti 2023: देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल तक आज हनुमान जयंती की धूम है। इसी के साथ कई राज्यों में हिंसा को लेकर अलर्ट है। बता दें कि रामनवमी पर बंगाल, बिहार, गुजरात व महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में पथराव व आगजनी की घटनाएं हुई हैं जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
ड्रोन से भी नजर, जहांगीर पुरी में सुरक्षा कड़ी
गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद एहतियातन राज्यों में संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। कई इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। बंगाल के कई इलाकों में हनुमान जयंती पर झांकी निकाली गई।
बताए रूट पर शोभायात्रा निकालने की हिदायत: दिल्ली पुलिस
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा के अनुसार आज दो शोभायात्राएं निकाली जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजकों से बात हो गई है और जो रूट उन्हें बताया गया है उसी पर यात्रा निकाली जाएगी। पहली शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी औश्र दूसरी यात्रा दोपहर बाद 2-3 बजे निकाली जाएगी।
हरिद्धार, अयोध्या, प्रयागराज व कोलकाता में भी पर्याप्त व्यवस्था
हनुमान जन्मोत्सव पर तीर्थनगर हरिद्वार में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और अयोध्या में भी हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। हावड़ा सिटी पुलिस ने कोलकाता में भी शांति पूर्वक तरीके से पर्व संपन्न करवाने के मकसद से पर्याप्त व्यवस्था की है। हावड़ा के डीसीपी नॉर्थ अनुपम सिंह ने बताया कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में कलकत्ता हाईकोर्ट और राज्य सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं और उसी के अनुरूप व्यवस्था की गई है।
भगवान हनुमान की रेत से कलाकृति बनाई
अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी स्थित समुद्र तट पर हनुमान भगवान हनुमान की रेत से कलाकृति बनाई है। उधर मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के लड्डू का भोग लगाया गया।
यह भी पढ़ें : Manish Sisodia Case: ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 तक बढ़ी