Goa Assembly Election Live Update
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Goa Assembly Election Live Update : 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे हैं तो यूपी में बीजेपी। वहीं गोवा की बात करें तो गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर भी मतगणना जारी है। अब तक आए रुझानों के अनुसार गोवा में बीजेपी 40 में से 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसी तरह यहां कांग्रेस भी 11 सीटों पर आगे चल रही है।
सत्तारूढ़ बीजेपी अगर जीत दर्ज करती है तो उसकी राज्य में लागातार यह तीसरी जीत होगी। गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई छोटे और क्षेत्रीय संगठनों की मौजूदगी के कारण विधानसभा की 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। इससे मतदान के दौरान बहुकोणीय मुकाबला सामने आया है।
Read Also : पंजाब में आप बदल रही इतिहास, उत्तराखंड में जीत की ओर भाजपा Vidhan Sabha Chunav Update 2022
आम आदमी पार्टी व टीएमसी पीछे Goa Assembly Election Result 2022
गोवा में आम आदमी पार्टी कांग्रेस व बीजेपी से पिछड़ती नजर आ रही है। वह दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस राज्य में तीन सीटों पर आगे चल रही है।
Goa Assembly Election Live Update
Read Also : पंजाब में भाजपा और कांग्रेस ने खोला खाता Punjab Election Live Update 2022
Read Also : कैप्टन अमरिंद्र का टूटा दंभ, अपने ही गढ़ से हारे Punjab Election Result 2022
Connect With Us : Twitter Facebook