General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट

0
471
General Budget 2023-24 Updates
युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (General Budget 2023-24 Updates): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2023 पेश करते हुए महिलाओं और युवाओं को बड़ी सौगात दी है, वहीं रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन किया है। इसके अलावा वित्त मंत्रभ् ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत करने का ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक लाख प्राचीन पुरालेखों का डिजिटलीकरण किया जाएगा।

युवाओं के लिए ये है खास

निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन वर्ष में 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 38,000 शिक्षकों व सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसी के साथ तीन वर्ष में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा। इसके अलावा युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के मकसद से विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

रेलवे के लिए 2014 के बजट से यह 9 गुना ज्यादा

इस बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट है। साल 2014 के रेलवे बजट से यह 9 गुना ज्यादा है। खाद्यान्न और बंदरगाहों को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एयरोड्रोम का नवीनीकरण किया जाएगा ताकि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा सकता है।

महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% ब्याज, ये योजनाएं भी होंगी शुरू

निर्मला सीतारमण ने कहा, महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी और इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। उन्होंने कहा, वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्र स्थापित होंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि आवश्यक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए स्थायी खाता संख्या रखने के लिए पैन का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल सिस्टम के लिए एक सामान्य पहचानकर्ता के रूप में किया जाएगा।

ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में इतने करोड़ का निवेश

निर्मला सीतारमण ने ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इसी के साथ वित्त मंत्री ने पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ करने का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने यह भी ऐलान किया भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी। ये तीन अलग-अलग प्रमुख संस्थानों में स्थापित होंगे। कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा।

राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के इतने प्रतिशत रहने का अनुमान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4 फीसदी है। 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9 फीसदी रहने का अनुमान है।

जनजातीय समूहों पीएमपीबीटीजी विकास मिशन

विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके। अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें –General Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण

यह भी पढ़ें – Eonomic Survey 2022-23: 2023-24 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था : सीतारमण

Connect With Us: Twitter Facebook