General Budget 2023-24 Update: प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण

0
482
General Budget 2023-24
प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपए : निर्मला सीतारमण

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(General Budget 2023-24 Update): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करना शुरू कर दिया है। इस बार गरीब और मध्यम वर्ग को राहत की घोषणओं का इंतजार है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने देश के सभी नागरिकों का सुरक्षित जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति इनकम दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 1.97 लाख रुपए हो गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि इन 9 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।

शिल्पकारों की चीजों में आत्मनिर्भर भारत की सच्ची आत्मा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू की गई है और सदियों तक शिल्पकारों ने अपने हाथों से चीजें बनाकर भारत को प्रसिद्धि दिलाई है। वे जो भी बनाते हैं, उसमें आत्मनिर्भर भारत की सच्ची आत्मा है। उन्होंने कहा, इस नई योजना के जरिए उनकी बनाई चीजों की गुणवत्ता में सुधार आएगा और बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ेगी। वित्त मंत्री ने कहा, उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, ब्रांड प्रमोशन हो सकेगा और इससे बड़े पैमाने पर महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग को लाभ मिलेगा।

नई योजनाओं से बढ़े ग्रीन जॉब के मौके, कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, हम हरित ईंधन, हरित ऊर्जा, हरित खेती जैसी कई योजनाएं चला रहे हैं। इन हरित प्रयासों से कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिली है और ग्रीन जॉब के मौके बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है और इससे पिछले बजट के दौरान रखी गई नींव को मजबूत करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

एक साल तक जरूरतमंदों को देंगे मुफ्त खाद्यान्न

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में हमने यह सुनिश्चित किया कि किसी का पेट खाली न रहे। 28 माह तक हमने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाया। दो लाख करोड़ रुपए खर्च कर अगले एक साल तक हम जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न देंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता सितारा है। दुनिया में सुस्ती के बाद भी भारत की विकास दर 7 फीसदी है।

यह भी पढ़ें – Eonomic Survey 2022-23: 2023-24 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था : सीतारमण

Connect With Us: Twitter Facebook