G-20 Meeting Srinagar: पाकिस्तान और चीन के विरोध के बावजूद भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन श्रीनगर में जी-20 बैठक की तारीख तय कर दी है। अपना जी-20 कैलेंडर अपडेट करते हुए भारत ने कल कहा कि पर्यटन पर कार्य समूह की बैठक 22 मई से 24 मई के बीच श्रीनगर में होगी।
- अरुणाचल प्रदेश पर खद का दावा करता है चीन
- श्रीनगर मीटिंग से भी दूरी बना सकता बीजिग
पाक ने चीन व सऊदी से की थी गोलबंदी की कोशिश
चीन-पाक नहीं चाहते थे कि पर्यटन पर जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक श्रीनगर में हो। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने तो सऊदी अरब, तुर्किए और चीन तक से इसके लिए गोलबंदी करने की कोशिश की थी। हालांकि, भारत ने अब साफ कर दिया है कि बैठक श्रीनगर में ही होगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चीन इस बैठक से भी दूरी बना सकता है। बता दें कि बीजिंग ने अरुणाचल प्रदेश में हुई बैठक में भाग नहीं लिया था।
सभी 28 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में हो रही मीटिंग
गौरतलब है कि भारत के सभी 28 राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेशों में जी-20 की बैठक आयोजित की जा रही हैं। इसी के मद्देनजर अरुणाचल व जम्मू-कश्मीर में भी मीटिंग रखी गई थी, लेकिन चीन व पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई थी। चीन अरुणाचल पर खुद दावा करता है, जबकि यह प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है।
एससीओ बैठकों के लिए जल्द भारत आने की उम्मीद
चीनी रक्षा और विदेश मंत्रियों दोनों के एससीओ बैठकों के लिए जल्द ही भारत आने की उम्मीद है। जुलाई में एससीओ शिखर सम्मेलन की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए भारत वर्तमान में चीन, रूस और अन्य सदस्य देशों के संपर्क में है। यदि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठक के लिए आते हैं, तो यह अप्रैल 2020 में पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य गतिरोध के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक का अवसर खोलेगा।
यह भी पढ़ें : Easter Fest 2023: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईस्टर की बधाई