Free WiFi From Katra To Bhawan कटड़ा से भवन तक फ्री वाईफाई , श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सुविधा

0
1411
Free WiFi From Katra To Bhawan

आज समाज डिजिटल : 

Free WiFi From Katra To Bhawan  : श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब एक और सुविधा मिलने जा रही है। जी हां, श्रद्धालुओं को अब कटड़ा से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा परफ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। इस प्रस्ताव केंद्रीय सूचना और तकनीकी मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेज दिया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सूचना और तकनीकी विभाग के प्रशासनिक सचिव अमित शर्मा ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर हर साल देश-विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में इंटरनेट के मामले में कोई समस्या न आए और वे यात्रा के दौरान मुफ्त वाईफाई सुविधा का आनंद ले सकें। इसीलिए प्रदेश सरकार के सूचना और तकनीकी विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है जिसकों केंद्रीय सूचना और तकनीकी मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा है।

अभी तक बीएसएनएल वाईफाई सुविधा, जिसका करना पड़ रहा भुगतान (Free WiFi From Katra To Bhawan)

बता दें कि कि वर्तमान में श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को बीएसएनएल वाईफाई की सुविधा तो है, लेकिन इसके लिए भुगतान करना पड़ता है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही इस दिशा में तेजी से कार्य करने की योजना भी तैयार की जा रही है।

(Free WiFi From Katra To Bhawan)

lso Read : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज से दो दिवसीय कानपुर दौरा

Connect With Us:-  Twitter Facebook