ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

0
391
Former Union Minister and President of Haryana Janchetna Party (V) Vinod Sharma
Former Union Minister and President of Haryana Janchetna Party (V) Vinod Sharma

आज समाज डिजिटल ,अंबाला:
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा हरियाणा की ओर से अंबाला शहर के सैनी भवन में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए और इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंच पर पहुंचने पर विनोद शर्मा को बुक्के देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कर्ण किशोर गौड़, हल्का प्रधान अंबाला कैंट मदनमोहन शर्मा, प्रबंधक समिति अध्यक्ष दिनेश गौड, अंबाला शहर प्रधान बलजीत सिंह शर्मा, नारायणगढ़ प्रधान संजीव कुमार कौशिक, मुलाना प्रधान रामचंद्र शर्मा नंबरदार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Former Union Minister and President of Haryana Janchetna Party (V) Vinod Sharma
Former Union Minister and President of Haryana Janchetna Party (V) Vinod Sharma

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद शर्मा ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा हरियाणा के पदाधिकारियों की कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी और सभी ब्राह्मण परिवारों को भगवान परशुराम जी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं दी। शर्मा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने एक ब्राह्मण परिवार जन्म लिया है और निश्चिततौर पर ब्राह्मण परिवार में जन्म लेने के बाद हमारी जिम्मेदारियां ओर भी ज्यादा बढ़ जाती हैं।

हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए। हमें भगवान परशुराम जी महाराज द्वारा दिए रास्ते पर चलना चाहिए और सभी को मिलकर प्रण करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि ब्राह्मण समाज अपनी शक्ति को पहचानते हुए पूरी एकता के साथ समाज को मजबूत करने के लिए काम करेगा। इस अवसर पर डिप्टी मेयर राजेश मेहता, पार्षद फकीरचंद्र, मदनमोहन घेल, विशाल राणा, राजकुमार गुप्ता, रविंद्र सौंडा, राकेश मेहता, सुखविंद्र सुखी, नीतिन मटेहड़ी, राकेश शर्मा कौलां सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Former Union Minister and President of Haryana Janchetna Party (V) Vinod Sharma
Former Union Minister and President of Haryana Janchetna Party (V) Vinod Sharma

बाबा बालक नाथ मंदिर में जाकर माथा टेका

अंबाला के बाबा बालक नाथ मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व अंबाला नगर निगम की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके मंदिर कमेटी की ओर से अशोक दुग्गल व उनके साथियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान अंबाला नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता भी मौजूद रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा उन्हें यहां आकर सुख की अनुभूति हो रही है। तो वहीं मेयर शक्ति रानी शर्मा ने सभी से आशीर्वाद की अपील की कि लोग उन्हें आशीर्वाद दें ताकि वे लोगों के काम आ सके। वहीं इस दौरान अंबाला नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का प्रेम सदैव अंबाला से बना रहा है वे अंबाला के लोगों के साथ किसी न किसी रूप में जुड़े रहते हैं।

यह भी पढ़ें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी

यह भी पढ़ें : पुलिस अकादमी मधुबन में पुलिसकर्मियो के लिए किया गया क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook