Fire In Leather Warehouse In West Bengal टेंगरा मेहर अली लेन स्थित एक चमड़ा के गोदाम में लगी आग

0
711

Fire In Leather Warehouse In West Bengal

आज समाज डिजिटल, कोलकाता
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के टेंगरा मेहर अली लेन स्थित एक चमड़ा के गोदाम में कल देर शाम लगी आग के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल छा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद 15 से ज्यादा दमकल इंजन के साथ दमकल विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे।

12 घंटे बाद भी कई जगहों पर आज बुझाने में कामयाबी नहीं मिली है। आग पास की एक इमारत में भी फैल गयी। इमारत को खाली करा लिया गया है। सूत्रों की माने तो आग बुझाने के क्रम में तीन दमकल कर्मी घायल भी हुए हैं।

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। हमारे दमकलकर्मी इसे बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। इमारत के अंदर रसायन, रेक्सिन और कपड़े रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गयी।

Read Also : Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track कुरुक्षेत्र के एलिवेटेड रेल ट्रैक के ड्रीम प्रोजेक्ट का 45 फीसदी निर्माण कार्य हुआ पूरा

Connect With Us : Twitter Facebook