Encounter In Bijapur बीजापुर में मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर : छत्तीसगढ़ पुलिस

0
766
Encounter In Bijapur

Encounter In Bijapur

आज समाज डिजिटल, रायपुर
बस्तर के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में माओवादियों की दो महिला कार्यकर्ता ढेर हो गईं। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ जिले के नईमेड थाना क्षेत्र के जाबेली गांव के जंगलों के पास हुई। पुलिस ने मौके से नौ एमएम की पिस्टल समेत दो हथियार भी बरामद किए हैं।

Encounter In Bijapur

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुंदरराज पी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक संयुक्त टीम शनिवार रात नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी। रविवार की सुबह करीब 6.15 बजे टीम ने माओवादियों की मौजूदगी के शक में एक पहाड़ी की घेराबंदी कर दी। अचानक माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ बंद होने के बाद पुलिस ने शव बरामद किए।

Encounter In Bijapur

दोनों महिला कैडर हैं। हमने एक 12 बोर की बंदूक, एक 9 मिमी की पिस्तौल, कॉर्डेक्स तारों का एक गुच्छा और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मौके पर बल भेजा गया और जंगलों में तलाशी जारी है। पुलिस ने दावा किया कि उन्हें अभी तक मृतक माओवादियों की पहचान नहीं हो पाई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Encounter In Bijapur

Read Also : PM Modi Visit Kashi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक दिवसीय दौरे पर

Connect With Us : Twitter Facebook