Delhi UP Crime: यूपी में बट्टे से पति का मर्डर, दिल्ली में गर्लफ्रेंड पर छह बार चाकू से हमला

0
462
Delhi UP Crime
यूपी में बट्टे से पति का मर्डर, दिल्ली में गलफ्रेंड पर छह बार चाकू से हमला
  • फिरोजाबाद में जिस बटटे से रात को पति को मारा उसी से सुबह चटनी बनाकर बच्चों को खिलाई

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली/लखनऊ (Delhi UP Crime): देश में महिलाओं के साथ बेरहमी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 वर्षीय युवती अंजलि सिंह की दर्दनाक मौत की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी कि दिल्ली में ही एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर छह बार चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया है। उधर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक ऐसी वारदात सामने आई कि सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक महिला ने जिस बट्टे से रात को अपने पति की हत्या की उसी पत्थर से सुबह बच्चों को चटनी पीसकर खिलाने का मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें :  Coronavirus Update: देश में कोरोना के 175 नए मामले, एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट के पांच मामले

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके की वारदात

लड़की पर चाकू से 6 वार की वारदात दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में इसी सप्ताह सोमवार को हुई। ब्रेकअप से नाराज युवक सुखविंदर ने वारदात को अंजाम दिया। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़िता को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है।

आरोपी सुखविंदर हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार

आरोपी सुखविंदर को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। पीड़िता दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई कर रही है। इस बीच पांच साल पहले सुखविंदर से उसकी दोस्ती हुई थी। लड़की के परिवार को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए लड़की ने खुद को सुखविंदर से दूर करना शुरू कर दिया। सुखविंदर को यह बात नागवार गुजरी।

धोखे से गली में बुलाया और हमला लड़की पर किया हमला

सुखविंदर ने सोमवार को धोखे से लड़की को गली में मिलने के लिए बुलाया। वह जानना चाहता था कि आखिर लड़की ने ब्रेकअप क्यों किया है? लड़की उससे घर की पास वाली गली में मिलने गई। इसके बाद लड़के ने उस पर चाकू से कई बार हमला किया।

मंजू ने शव को घसीटकर नाले में फेंका

यूपी के फिरोजाबाद की वारदात 30 दिसंबर की रात की है। उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रपुरी में किराए के मकान में रहने वाले मैनपुरी निवासी शाल व्यापारी विजय गोस्वामी (48) उर्फ सनोज की पत्नी मंजू ने पत्थर के बट्टे से सोते हुए हत्या कर दी। सिर पर प्रहार कर हत्या के बाद शव को घसीटकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है। विजय गोस्वामी मंजू व बेटी रिंकी (16) व ऋतु (14) के साथ इंद्रपुरी में पार्षद सुबोध कुमार के मकान में तीन साल से किराए पर रह रहे थे।

शराब में उड़ाता था पैसे और पीटता था : मंजू

मंजू ने कहा, उसका पति शराब पीकर उसे व बेटियों से गाली गलौज व मारपीट करता था। इसके अलावा वह अपनी कमाई शराब और जुए में उड़ा देता था। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। तीन माह से मकान का किराया भी नहीं दिया गया था। 30 दिसंबर की रात विजय शराब पीकर सो गए थे। मंजू ने बताया कि रात में सोते समय उनके सिर पर सिल वाले बट्टा से प्रहार कर हत्या कर दी और शव को घसीट कर नाले में फेंक दिया। इसके बाद शोर मचाया, जिससे हत्याकांड में दोस्तों का नाम आ सके।

कार सवार युवकों ने एक्टिव सवार अंजलि को  मार दी थी टक्कर

दिल्ली के कंझावाला इलाके में 31 दिसंबर की रात को कार सवार युवकों ने एक्टिव सवार अंजलि को टक्कर मार दी थी। उसके बाद अंजलि कार से घसीटते 12 किमी तक चली गई जिससे उसकी मौत हो गई थी। मौत का कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों पैर में चोट के कारण खून बहना और सदमा बताया गया है।

ये भी पढ़ें : Pees On Woman In Flight: नशे में धुत शख्स ने फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब

Connect With Us: Twitter Facebook