दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, कल से स्कूल बंद

0
622
Delhi Schools closed Due To Pollution

आज समाज डिजिटल, Delhi Schools closed Due To Pollution : दिल्ली में प्रदूषण बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आज सुबह द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 475, आईजीआई एयरपोर्ट पर 453, ओखला में 446, आईटीओ पर 444, आरके पुरम में 455, पूसा में 436, वजीरपुर में 475 और विवेक नगर में 475 दर्ज किया गया।

वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 नवंबर को सुनवाई होगी। लेकिन इससे पहले ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्राइमरी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में कल 05 नवंबर से प्राइमरी स्कूल बंद होंगे।

वहीं कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली उपराज्यपाल वी के सक्सेना से आग्रह किया है कि जब तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो जाता तब तक अस्थायी रूप से दिल्ली के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी करें।

दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर की आबो हवा जहरीली हो चुकी है। इसलिए आज यह फैसला लिया गया है। वहीं नोएडा में भी कक्षा 1 से 8 वीं तक के सारे स्कूल बंद करने के आदेश आए हैं। यहां क्लासेज को आॅफलाइन मोड से आनलाइन मोड में चलाने का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.