Delhi New Excise Policy Case: दिल्ली सीएम केजरीवाल से आज पूछताछ करेगी सीबीआई

0
289
Delhi New Excise Policy Case
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Delhi New Excise Policy Case: सीबीआई आज दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ करेगी। केजरीवाल को सुबह 11 बजे सीबीआई हेडर्क्वाटर बुलाया गया है।

  • दिल्ली की नई  आबकारी नीति मामले में 11 बजे सीबीआई हेडक्वार्टर बुलाया
  • दिल्ली सरकार के मंत्री, पंजाब सीएम भगवंत मान व आप सांसद भी जाएंगे साथ

ये लोग ताकतवर, किसी को जेल भेज सकते हैं : केजरीवाल

दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, आप सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ सीबीआई मुख्यालय तक जाएंगे। इससे ाहले आज सीएम केजरीवाल ने कहा, मुझे सीबीआई बुलाया है, थोड़ी देर में घर से निकलूंगा। पूरी ईमानदारी और सच्चाई से इनके सवालों का जवाब दूंगा, जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छिपाना क्या। यह लोग बहुत ताकतवर हैं। किसी को भी जेल भेज सकते हैं।

बीजेपी नेता कर रहे थे गिरफ्तारी की मांग

केजरीवाल ने कल भी प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि वह भ्रष्ट हैं तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और अगर बीजेपी ने जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया होगा, तो वह ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकती।

सिसोदिया व सत्येंद्र भी जा चुके हैं जेल

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम व आप नेता मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मंत्री सत्येंद्र जैन भी इसी मामले में जेल जा चुके हैं। केजरीवाल ने कहा, सीबीआई अब उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।

यह भी पढ़ें :   Mafia Ateek Ahmed ने 1979 में की थी पहली हत्या, विधायक बनने के बाद जबरन रंगदारी, उगाही, धमकी, जिसने आवाज उठाई, उसका मर्डर