देश को सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ पूरे करने जरूरी : राजनाथ

0
499
Defence Minister Rajnath Singh

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Defence Minister Rajnath Singh): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए पांच संकल्प देश को सुपर पावर बनाने के लिए जरूरी हैं। शनिवार को फेडरेशन आफ चेंबर्स आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के 95वें वार्षिक सम्मेलन व एजीएम (AGM) में उन्होंने अपने संबोधन में यह बात कही।

पीएम मोदी ने ये बताए थे पांच संकल्प

बता दें कि पीएम मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन के दौरान देश को ‘पंच प्रण’ पांच संकल्पों के बारे में बताया था। इन संकल्पों में पहला-विकसित भारत का निर्माण, दूसरा-गुलामी की हर सोच से मुक्ति, तीसरा-विरासत पर गर्व, चौथा-एकता और एकजुटता और पांचवा-नागरिकों द्वारा कर्तव्य पालन है।

इस संकल्प को पूरा किए बिना महाशक्ति बनना मुश्किल

राजनाथ ने कहा कि इनमें से सबसे पहले संकल्प को पूरा किए बिना भारत विश्व की महाशक्ति नहीं बन सकता। उन्होंने कहा, यह नहीं माना जाना चाहिए कि हम किसी देश पर हावी होना चाहते हैं या किसी और देश की एक इंच जमीन पर कब्जा करने का इरादा रखते हैं। राजनाथ ने यह भी कहा कि, गलवान हो या तवांग, हमारे रक्षा बलों ने हमेशा अपनी वीरता और पराक्रम को साबित किया है।

लगातार आगे बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, हम दुनिया के कल्याण के लिए काम करने के लिए एक महाशक्ति बनना चाहते हैं। 1949 में चीन की जीडीपी भारत की तुलना में कम थी। 1980 तक भारत शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं की सूची में भी नहीं था। 2014 में भारत विश्व अर्थव्यवस्थाओं में 9वें स्थान पर था। आज भारत 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के करीब है और दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

यह भी पढ़ें – Transgender Judge Joyita Mondal : ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों व विकास के लिए आरक्षण जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook