Covid Update : 1072 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब सक्रिय केसों की संख्या में कमी

0
767
Covid Update

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Covid Update : कोरोना की रफ्तार पिछले चार दिनों से कम होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आज देश में 1,49,394 नए मामले मिले हैं। जबकि इस दौरान 1072 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है। जबकि यह संख्या बीते कल 1008 थी। बीते चार दिनों की बात करें तो आज तक 5005 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। जबकि अभी देश में कोरोना महामारी से जूझते हुए 5 लाख 55 लोग जिंदगी से जंग हार गए हैं।

आज मिले नए मामलों के बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16,83,315 हो गई थी। जिनमें से 2 लाख 46 हजार 674 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 1072 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब सक्रिय केसों की संख्या 14 लाख 35 हजार 569 रह गई है। डेली पॉजिटिविटी की बात करें तो यह दर भी घट कर 9.27 प्रतिशत पर आ गई है।

वैक्सीन अभियान पर दिया जा रहा जोर (Covid Update)

कोरोना की तीसरी लहर का असर कम करने के लिस स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी लगन से टीकाकरण (Vaccine in India)अभियान में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मेडिकल बुलेटिन में जिक्र किया गया है कि अभी तक देश में 1.68 डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 71.8 करोड़ लोगों को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 52 प्रतिशत आबादी को वैक्सीनेट कर दिया गया है। दूसरी ओर किशोरों को भी टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के 65 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई है।

(Covid Update)

Read More : Chief Minister Manohar Lal शहर के विकास से जुड़ी 42 करोड़ 54 लाख 31 हजार रूपये की 6 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घघाटन