Covid Cases Update : देश में कोविड-19 के 200 नए मामले

0
646
Covid Cases Update
देश में कोविड-19 के 200 नए मामले
  • रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पंहुची 

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : देश में गुरुवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19 Update) के 200 नए मामले सामने आए। इस दौरान कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार 24 घंटे में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 274 सामने आई है।

कल 24 घंटों में कोरोना के 152 नए मामले आए थे

मंत्रालय के मुताबिक 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 152 नए मामले सामने आए थे, जबकि 13 दिसंबर को यह आंकड़ा 114 था। गत एक नवंबर को देश में 1,046 नए मामले सामने आए थे।

सक्रिय मामलों में भी गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामलों (active cases) में भी गिरावट आ रही है। देश में अब यह आंकड़ा 3,767 पर पहुंच गया है। कुल 3,767 सक्रिय मामलों में केरल में 1,434 हैं जबकि कर्नाटक में यह संख्या 1,402 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में 193, ओडिशा में 109 और यूपी में कोरोना के सक्रिय मामले 100 हैं। आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

महामारी की शुरुआत से अब तक कहां कितने मामले

महामारी की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के 8136252 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 7987650 ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6827355 मामले सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 4071619 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 3594283, आंध्रप्रदेश 2339063, उत्तरप्रदेश में 2128066, पश्चिम बंगाल में 2118535, दिल्ली में 2007046, ओडिशा में 1336506, राजस्थान में 1315331 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 1277502 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 1266390 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इन राज्यों में इतने मामले एक्टिव, वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक 1177741 मामले सक्रिय यानी अस्पतलों में उपचाराधाीन रहे हैं। , हरियाणा में 1056558, मध्यप्रदेश में 1054912, बिहार में 851361, तेलंगाना में 841219, पंजाब 784151, इसके बाद असम 746100 का नंबर आता है। वहीं दूसरी ओर देश भर में 44141017 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ देश में प्रति दस लाख लोगों पर अब तक करीब 645,970 कोविड टेस्ट किए गए हैं। वहीं वैक्सीन के 220 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : EV Yatra Portal : इलेक्ट्रिक वाहन यूजर्स को पोर्टल दिखाएगा नजदीकी ईवी चार्जर की राह

Connect With Us: Twitter Facebook