Covid 19 Report: देश में कम हुए कोरोना के मामले, 134 नए केस, एक्टिव भी घटे

0
576
Covid 19 Report
देश में कम हुए कोरोना के मामले, 134 नए केस, एक्टिव भी घटे

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Covid 19 Report): देश में पिछले कुछ दिन से कोविड-19 के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09 फीसदी दर्ज किया गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.13 फीसदी आंका गया है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 92,955 टेस्ट किए गए हैं।

बीएफ.7 सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट : ब्ल्यूएचओ

चीन-जापान के बाद भारत  में भी अब भ्कोरोना का नया वैरिएंट सामने आया है। वैरिएंट का नाम बीएफ.7 है, जिसने चीन में तबाही मचा रखी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार बीएफ.7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है।

इन देशों से भारत आने वाले की जांच

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस में कहा गया कि चीन, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड जापान और हॉन्गकॉन्ग, से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर अपलोड करना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था Transiting यात्रियों के लिए भी अनिवार्य है। इसके साथ ही यात्रियों के देश में अराइवल पर भी जांच होगी।

अगस्त, 2020 से जनवरी 2022 तक इतने थे मामले

गौरतलब है कि सात अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 और 19 दिसंबर, 2020 को भारत में कोरोना के मामलों ने एक करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। देश ने 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून, 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ के आंकड़े को छू लिया था।

ये भी पढ़ें : Punjab News: पंजाब के अजनाला सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

Connect With Us: Twitter Facebook