आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Countrywide Coronavirus Drill): चीन में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ-7 से मची तबाही के बीच कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर आज देशभर के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल चल रही है। यह करके तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है ताकि अगर भारत में भी कोरोना फिर बेकाबू हो जाए तो इससे कैसे निपटा जाए।
कुछ देशों में भी बड़ी संख्या में बढ़ रहे कोरोना के नए मामले
गौरतलब है कि चीन के अलावा जापान व अन्य कुछ देशों में भी एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे तक उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण वायरस के 157 नए मामले सामने आए। कल यह आंकड़ा 196 था।
मामले बढ़े तो हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए : मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इस बीच दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा, आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा, मैंने सफदरजंग अस्पताल में कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही बाकी के अस्पताल की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, आने वाले दिनों में अगर कोरोना के मामले बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिए ये निर्देश
मनसुख मांडविया ने अस्पताल के दौरे के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड गाइडलाइंस की नीति का पालन करने व संवेदनशील लोगों को सर्तकता डोज देने की भी अपील की। उन्होंने कहा, हम निरंतर सामूहिक प्रयासों से ही संक्रमण से पार पा सकते हैं। बता दें मंडाविया पहले ही लोगों से मास्क पहनने व कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन करने व सतर्क रहने का आग्रह कर चुके हैं।
ओडिशा : सभी लॉजिस्टिक्स तैयार रखने की जरूरत
ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक बीके महापात्रा ने कहा, हम कितने तैयार हैं, यह देखने के लिए आज मॉक ड्रिल की जा रही है। उन्होंने कहा, हमें पूरी निगरानी व और सभी लॉजिस्टिक्स तैयार रखने की जरूरत है। हमारे राज्य में आॅक्सीजन की अधिकता है और अगर मॉक ड्रिल के दौरान कोई कमी पाई जाती है तो उसे दूर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Covid Updates : देश में कोरोना के 236 नए मामले, 2 मरीजों की मौत, कल 201 मामले थे
Connect With Us: Twitter Facebook