Corona Alert, बढ़ रहे नए केस, हो जाएं सावधान

0
415
Corona Alert

कहीं त्योहारों के साथ कोरोना संक्रमण की भी एंट्री न हो जाए
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Corona Alert देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार कमी आ रही थी। देश में वैक्सीन की 100 करोड़ डोज भी पूरी हो चुकी हैं। लेकिन पिछले दो तीन दिन से जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक तो न मानी जाए।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15906 केस दर्ज किए गए हैं।  इससे पहले शनिवार को 15,918 नए मामले आए थे। हालांकि, एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले एक दिन में कोरोना के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं।

Corona Alert विदेशों में भी बढ़ रहे मरीज

पिछले कुछ दिन से चीन और रूस में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है। रूस में कोरोना महामारी कहर बनकर टूट रही है। शनिवार को आई रिपोर्ट में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है।जो महामारी के दौरान एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।

रूस में कोरोना वायरस की टास्क फोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 37,678 नए मामले आए. सितंबर के अंत में दर्ज की गई दैनिक मृत्यु दर लगभग 33% अधिक है और पिछले महीने संक्रमण के मामलों में लगभग 70% की वृद्धि हुई है।वहीं, चीन में शनिवार को कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहे हैं। बीजिंग में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं।

Also Read : Corona Returns in China, लोगों में फैली दहशत