CM Shind Cabinet Ayodhya Visit: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ राम नगरी अयोध्या पहुंचे और उन्होंने राम लला के दर्शन किए। एकनाथ शिंदे ने इस दौरान कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण का सपना अब पूरा हो रहा है। उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा।
- बाला साहेब का राम मंदिर निर्माण का सपना अब हो रहा पूरा
- पीएम मोदी ने झूठे वादे करने वालों को घर का रास्ता दिखाया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे शिंदे ने पहले रामलला, फिर हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी थे। शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की तारीख पूछने वालों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘घर का रास्ता’ दिखा दिया है।
उन्होंने कहा, पहले कुछ लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको झुठला दिया है और राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया है। मंदिर भी बन रहा है और तारीख भी उन्होंने बता दी है, और जो (तिथि) पूछ रहे थे उनको घर का रास्ता भी दिखा दिया है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे अयोध्या मामले पर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए अक्सर कहते थे कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।
155 देशों की नदियों के पानी से 23 को राम लला का जलाभिषेक
अयोध्या में जारी राम मंदिर निर्माण का कार्य के बीच, 23 अप्रैल को 155 देशों और सातों महाद्वीपों की नदियों और समुद्रों के लाए गए जल से रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का जलाभिषेक करेंगे। साथ ही कई देशों के राजनयिक भी समारोह के गवाह बनेंगे। जलाभिषेक से पहले, यह पवित्र जल मणिरामदास की छावनी के सभागार में सुबह 10 बजे भव्य समारोह का आयोजन कर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा।