सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में आप के मंत्री, सांसद व विधायक हिरासत में लिए

0
324
CM Arvind Kejriwal
सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में आप के मंत्री, सांसद व विधायक हिरासत में लिए

CM Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के अलावा विधायकों व कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस दौरान राघव चड्ढा व 32 विधायकों और 70 पार्षदों को हिरासत में लिया। इसके अलावा 1500 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये कैसी तानाशाही : राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा, दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेके जा रही है। उन्होंने कहा, ये कैसी तानाशाही है। राघव चड्ढा के अलावा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, मंत्री राजकुमार आनंद, मंत्री इमरान हुसैन, शिक्षा मंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और पार्टी के जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक को हिरासत में लिया है।

सीबीआई द्वारा बुलाए जाने से जनता में आक्रोश : गोपाल राय

आप नेता व दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने दावा किया है कि केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के 32 विधायकों, 70 पार्षदों और 1500 अन्य लोगों को के अलावा मुख्यमंत्री से मिलने आ रहे पंजाब के 20 विधायकों भी हिरासत में लिए गए नेताओं में शामिल हैं।

केजरीवाल झूकेगा नहीं लड़ता रहेगा : संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा, जो मामला है यह देश के सामने शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर जो मॉडल चलाने का अरविंद केजरीवाल ने काम किया है उसके खिलाफ है। केजरीवाल झूकेगा नहीं लड़ता रहेगा। दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा, यह लोकतंत्र की हत्या है और यह सोची-समझी साजिश है और मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र को कुछ सवाल पूछने के लिए बुलाया था। सीबीआई मामले की दो साल तक जांच करती रही उसके बाद गिरफ्तार कर लिया। यह धंधा बन गया है कि हर विपक्षी दल के पीछे इस ढंग से सीबीआई लगाना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें : Sudan Crisis: सूडान में हिंसक झड़पों के कारण बने तख्तापलट के हालात, एक भारतीय सहित 55 से ज्यादा लोगों की मौत

  • TAGS
  • No tags found for this post.