Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update बीकानेर एक्सप्रेस हादसे में अब तक सात यात्रियों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

0
635
Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update
आज समाज डिजिटल, कोलकत्ता
Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update  पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। कल शाम करीब पांच बजे जिले के मयनागुड़ी इलाके में दोमहनी के पास बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई थी। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया हादसे में 40 से ज्यादा घायल हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुआवजे की घोषणा के साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं।

राहत एवं बचाव कार्य में जुटे NDRF और BSF (Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update)

Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update

NDRF and BSF Engaged in Relief and Rescue Work एनडीआरएफ के साथ ही बीएसएफ भी क्षतिग्रस्त हुई बोगियों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए देर रात तक जुटे रहे। देर रात तक लगभग ढाई बजे तक रेक्स्यू आपरेशन चलाया गया। उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) डीपी सिंह ने कहा कि कुछ यात्री देर रात तक दो डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे। हालांकि, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। Bikaner Express Derailment Update

चार से पांच बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update

Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update

Four to five bogies badly damaged जलपाईगुड़ी डीएम गोदरा बसु ने कहा कि घायलों को मयनागुड़ी और जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। रेलवे के अधिकारी देर बाद मौके पर पहुंचे। हादसे में चार से पांच बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं : प्रधानमंत्री Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update

Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएम ने यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उन्होंने बात की और ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया।

आज मौके का दौरा करेंगे रेल मंत्री Bikaner-Guwahati Express Derailed Latest Update

 

Railway Minister Ashwini Vaishnav said : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, मैंने बंगाल में हुए ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी से बात की और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हंू और शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंच रहा हूं। (Bikaner Express Derailment Update)  #BikanerExpressDerailmentUpdate

Also Read : Disobeying Covid Guidlines कोविड नियमों की अनदेखी करने वाली अकादमी का 5 हजार रुपये काटा चालान

 

Connect With Us:-  Twitter Facebook