Big Decision of CBSE Board : 2016 से 2020 के बीच 12वीं में फेल हुए विद्यार्थी दे सकेंगे दोबारा एग्जाम

0
1010
Big Decision of CBSE Board

आज समाज, डिजिटल:

Big Decision of CBSE Board : सीबीएसई बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए उन विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। जो छात्र पिछले 6 साल के दौरान 12वीं कक्षा में फैल हुए हैं। यानी जो विद्यार्थी 2016 से 2020 के बीच 12वीं में फेल हुए हैं। वे दोबारा भी परीक्षा दे सकते हैं। वहीं इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई थी वे भी अब 20 दिसंबर तक परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि सीबीएसई ने यह भी बताया है कि इन्हें प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में परीक्षा में बैठना होगा। वे संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में नहीं गिने जाएंगे। यह फॉर्म 2 दिसंबर से भरने शुरू हो चुके हैं। बोर्ड की पांच विषयों के लिए परीक्षा शुल्क 1500रूपए तथा अतिरिक्त विषय के लिए प्रति विषय तीन सौ रूपए देने होंगे। वहीं यदि अंतिम तीथि के बाद दो हजार रुपये प्रति परीक्षार्थी देने होंगें। (Big Decision of CBSE Board)

पहले तीन साल के फैल विद्यार्थियों को दिया जाता था मौका (Big Decision of CBSE Board)

पहले तीन साल के फैल विद्यार्थियों का आवेदन करने का मौका दिया था । इस बार बोर्ड ने जो 6 साल परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाया था अब उनको मौका दिया गया है डॉ राजन लांबा ने बताया कि 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 के फेल छात्र इस बार 2022 में प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में अप्लाई कर सकते है

विद्यार्थियों को रखना होगा इन बातों का ध्यान (Big Decision of CBSE Board)

विद्यार्थियों को 2022 में होने वाली परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके लिए पाठ्यक्रम टर्म-दो का ही रहेगा। परीक्षा फार्म सिर्फ आनलाइन भरा जाएगा और विद्यार्थियों को उसी अनुसार रोल नंबर जारी किए जाएंगे।

प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों के घर डाक से पहुंचेगा। यही नहीं शुल्क का भुगतान करने के बाद ही उन्हें परीक्षा संबंधी कार्रवाई का मौका मिलेगा। यदि विद्यार्थी लिखित परीक्षा में पास हो चुके हैं और प्रायोगिक परीक्षा में फेल हैं। उन विद्यार्थियों को लिखित व प्रायोगिक दोनों ही परीक्षाएं देनी होंगी।

Also Read : Leela Ram’s Statement कॉंग्रेस डूबता हुआ जहाज, सुरजेवाला पूरी तरह से फ्लॉप शो

 Connect With Us: Twitter Facebook