आज समाज डिजिटल, Assembly Election 2023 Date : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में फरवरी के मध्य में किसी भी समय विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इस बारे में घोषणा चुनाव आयोग (Election Commission) दोपहर 2.30 बजे करेगा। बता दें कि नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है जहां 12 मार्च, मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार का 15 मार्च और त्रिपुरा में भाजपा का 22 मार्च को विधानसभा कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, इसी कारण फरवरी में चुनाव कराए जाने हैं।
इस साल 9 राज्यों में चुनाव
वहीं आपको जानकारी दे दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव के पहले पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के अलावा 9 राज्यों में चुनाव कराए जाने हैं। नॉर्थ ईस्ट के बाद अप्रैल या मई में कर्नाटक में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने के आसार हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में जनवरी 2024 में कार्यकाल खत्म होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान
ये भी पढ़ें : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिमाचल में भव्य स्वागत
ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल