Army Most Dangerous Operation 43 घंटे से खड़ी खाई में फंसे युवक को जिंदा निकाला

0
919
Army's Most Dangerous Operation

Army Most Dangerous Operation, 43 घंटे से खड़ी खाई में फंसे युवक को जिंदा निकाला

आज समाज डिजिटल, पलक्कड़ :

भारतीय सेना ने अब तक के सबसे कठिन ऑपरेशन को अंजाम दिया। केरल के पलक्कड़ (Palakkad) में पहाड़ियों में करीब 48 घंटे के कठिन ऑपरेशन (Difficult Operation) के बाद भारतीय सेना के जवान मलमपुझा की पहाड़ियों में फंसे युवक को सुरक्षित बचाने में कामियाब हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की ओर से इसकी तस्वीरें भी साझा की गई हैं। इस ऑपरेशन के लिए सेना ने अपनी मद्रास रेजीमेंट और पैराशूट रेजीमेंट को उतारा था।

युवक करने आया था आर बाबू ट्रैकिंग 

सेना की ओर से बताया गया कि 23 साल का युवक आर बाबू ट्रैकिंग (R Babu Tracking) करने आया था, लेकिन वह मलमपुझा (Malampuzha) के पहाड़ों में बनी खड़ी खाई में गिर गया और उसमें ही फंस गया। इसके बाद युवक के दोस्तों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। इसके बाद सरकार की ओर से सेना से मदद मांगी गई, जिसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने मद्रास रेजीमेंट सेंटर, वेलिंगटन से 12 कर्मियों की एक टीम रवाना किया, इसके कुछ ही देर बात पैराशूट रेजीमेंट सेंटर, बेंगलुरु से 22 कर्मियों की दूसरी टीम को भी बचाव कार्य में लगाया गया।

युवक की निगरानी के लिए लगाए गए ड्रोन

बचाव दल युवक से 200 मीटर की दूरी तक पहुंच गया था, लेकिन खड़ी खाई होने के कारण उस तक पहुंचना आसान नहीं था। युवक तक खाने-पीने का सामान पहुंचाने का प्रयास असफल रहा। हालांकि, इसके बाद सेना ने ड्रोन (Drone) की मदद से युवक के स्वास्थ्य की निगरानी की। भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से चलाए गए इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ जवानों (NDRF jawans) ने भी मदद की। सेना ने कठिन प्रयास के बाद युवक को खाईं से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक सुरक्षित है और पूरी तरह से स्वस्थ्य है। खाईं में गिरने के कारण उसे मामूली चोटे आई हैं। सेना के जवानों की युवके के साथ तस्वीर भी साझा की गई है।

Read Also: Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook