Anurag Thakur On Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी की भारत को विदेश में बदनाम करने की आदत: अनुराग

0
316
Anurag Thakur On Rahul Gandhi Statement
राहुल गांधी की भारत को विदेश में बदनाम करने की आदत: अनुराग

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
Anurag Thakur On Rahul Gandhi Statement: बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को राहुल के बयान को झूठा बताया और कहा कि और राहुल की भारत को बदनाम करने की आदत बन गई है।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में देश के खिलाफ दिया था बयान

राहुल ने मंगलवार को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में भारत में विपक्षी पार्टियों, नेताओं व लोकतांत्रिक संस्थाओं की दिक्कतों का जिक्र किया था। उन्होंने इस दौरान कहा, भारत का लोकतंत्र खतरे में है। मेरे फोन की जासूसी होती है। विपक्ष के खिलाफ केस दर्ज किए जाते हैं। भारत में विपक्षी नेता के तौर पर यह एक ऐसा दबाव है, जो लगातार झेलना पड़ता है। राहुल की स्पीच का वीडियो भी शेयर किया गया है।

बयान प्रश्नचिह्न खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है

अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं। देश को बदनाम करने की यह साजिश जो उनकी विदेशी धरती से, कभी विदेशी दोस्तों के जरिए होती है, यह प्रश्नचिह्न खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है। अनुराग ठाकुर ने कहा, यह पेगासस कहीं और नहीं उनके दिल व दिमाग में बैठा है। उन्होंने कहा, पेगासस पर क्या मजबूरी थी कि राहुल व अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल जमा नहीं करवाया। वह नेता जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है, उनके मोबाइल में ऐसा क्या था जो उनको अब तक छिपाना पड़ रहा है।

मोदीजी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत के प्रति सम्मान

खेल मंत्री ने कहा, मोदीजी के नेतृत्व में दुनियाभर में जो भारत के प्रति सम्मान बढ़ा है, वह आज कोई और नहीं, विश्व के नेता कह रहे हैं। राहुल किसी और की नहीं, इटली की प्रधानमंत्री और उनके नेताओं की ही सुन लेते। इटली की पीएम ने कहा है कि दुनियाभर में मोदीजी को जो प्यार मिलता है, जिस तरह वह दुनिया के लोकप्रिय नेता बन कर उभरे हैं, आज वह एक बड़े लीडर हैं। ये शायद राहुल और कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं कर पा रही है।

चुनावी नतीजे स्वीकार नहीं कर पा रहे कांग्रेस नेता

अनुराग ठाकुर ने कहा, पूर्वोत्तर चुनाव के नतीजे शायद राहुल गांधी को पहले से पता थे। शायद वह एक के बाद एक मिल रही हार को भी स्वीकार नहीं कर पा रहे। पूर्वोत्तर में तीन राज्यों के गुरुवार को आए चुनावी नतीजे दिखाते हैं कि कैसे लोग बार-बार नरेंद्र मोदीजी की सरकार पर भरोसा दिखा रहे हैं। नतीजों से क्लियर है कि कांग्रेस का सूपड़ा एक बार फिर साफ हुआ है और ये रोने-धोने का काम राहुल गांधी एक बार फिर विदेश की धरती पर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : PM Modi Address Post Budget Webinar: पर्यटन को बुलंदियों तक ले जाने के लिए लीक से हटकर सोचना होगा : मोदी

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.