India News Manch पर अनुराग ठाकुर बोले-भारत ने सबसे अच्छा कोरोना प्रबंधन किया

0
334
Anurag thakur on India News Manch

आज समाज डिजिटल, New Delhi (Anurag thakur on India News Manch) : इंडिया न्यूज़ मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने सबसे अच्छा कोरोना का प्रबंधन किया है। सरकार की उपलब्धियों पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना के मामले में दुनिया का सबसे अच्छा प्रबंधन किया। यह नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन है कि कोरोना के प्रबंधन के साथ-साथ महंगाई भी काबू में है। जिन देशों ने कभी महंगाई देखी भी नही थी, वहां चार-पांच गुना महंगाई है।

आगे भी घर में घुसकर मारेंगे

बिलावल भुट्टो के बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह वह भारत है जहां सरकार घर में घुसकर मारने की परमिशन सेना को देती थी। हमने घर में घुसकर मारा है और आगे भी मारेंगे। कांग्रेस की सरकार में सरकार सेना को परमिशन नही देती थी।

तवांग मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी एक इंच भारत की जमीन नहीं ले जा सका और न ले जाने देंगे। जब डोकलाम का मुद्दा चल रहा था, तब राहुल गाँधी चीन के राजदूत के साथ चर्चा कर रहे थे, वह क्या चर्चा कर रहे थे? उन्हें बताना चाहिए।

मल्लिकार्जुन खड़गे देश से माफ़ी मांगे

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए इस तरफ की बात करते हैं। उन्हें ऐसे बयानों के लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

जी-20 के अध्यक्षता पर बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि हम जी-20 की मेजबानी कर रहे हैं। जो लोग भारत आएंगे और भारत की जो छवि लेकर जाएंगे, वह भारत के टूरिज्म के पर्यटन राजदूत की तरफ होंगे। पठान मूवी विवाद पर अनुराग ठाकुर ने कहा, सेंसर बोर्ड के पास अभी वह मुद्दा आना है, जब आएगा तो बोर्ड उस पर अपना निर्णय लेगा।

ये भी पढ़ें : India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- ‘हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग’

Connect With Us: Twitter Facebook