आज समाज डिजिटल, (Amritpal Today Evening Update): खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के पंजाब में ही मौजूद होने की ताजा सूचनाएं हैं और वह कभी पुलिस के सामने सरेंडर कर सकता है। इसके मद्देनजर समूचे सूबे में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
तख्त साहिब पर सर्बत खालसा बुलाने की अपील की है।
थोड़ी देर पहले अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह पंजाब सरकार पर सिख युवाओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाता सुनाई पड़ रहा है। वहीं उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से बैसाखी के मौके पर तख्त साहिब पर सर्बत खालसा बुलाने की अपील की है। अमृतपाल ने वीडियो में कहा कि पुलिस ने जिस प्रकार से युवाओं में भय का माहौल पैदा किया है उन्हें उस डर से निकालने के लिए जत्थेदार साहिब गांव गांव वहीर (मार्च) निकालें । इसमें सभी पंथक संगठन, संप्रदाय और लोग शामिल हों। इसमें कौम के मसलों की बात करें।
श्री हरमंदिर साहिब के पास सुरक्षा बढ़ाई, फ्लैग मार्च किया
अमृतपाल के सरेंडर करने की खबरों के बीच राज्य ेमें कई जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बठिंडा पुलिस ने तलवंडी साबो में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं अमृतपाल के सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास आत्मसमर्पण करने की चर्चा के बाद अमृतसर शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पंजाब पुलिस लगातार इलाके पर नजर बनाए हुए है। स्वर्ण मंदिर के पास के इलाके में पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद फ्लैग मार्च भी किया।
जानिए क्या कर रहे डीसीपी
डीसीपी परमिंदर सिंह ने बताया कि स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाले किसी भी रास्ते में रुकावट नहीं आए और वहां पर कानून की स्थिति कायम रहे। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे हैं। उनके साथ एआईजी जगजीत सिंह वालिया भी हैं। अमृतपाल मामले को लेकर ही थाना मेहतियाना का गेट बंद कर दिया गया है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
पपलप्रीत सिंह की भी तलाश
अमृतपाल के साथ ही उसके साथ पपलप्रीत सिंह की भी तलाश में पुलिस ने होशियारपुर शहर से लगभग दस किमी दूर मरनाइया गांव में मंगलवार रात पौने दो बजे तक सर्च आपरेशन चलाया। हरखोवाल गांव में भी रात ढाई बजे सर्च आपरेशन चलाया। सूत्रों के अनुसार दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, पर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
लुधियाना नंबर की इनोवा कार बरामद
मरनाइया से लुधियाना नंबर की एक इनोवा (पीबी10सीके-0527) कार बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि इसी कार में दोनों युवक सवार थे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर वे कार छोड़कर फरार हो गए थे। होशियारपुर में संदिग्ध इनोवा गाड़ी मिलने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। संदिग्ध मिली इनोवा गाड़ी लुधियाना नंबर की होने के कारण यहां पर पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान चलाया है। यह गाड़ी ढंडारी एरिया के किसी व्यक्ति के नाम पर बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने वहां भी चेकिंग की है।
यह भी पढ़ें : अमृतपाल के पंजाब में छिपे होने की आशंका, होशियारपुर व आसपास बड़ा सर्च आपरेशन