आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़,(Amritpal Singh): ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कल रात प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है। जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने शनिवार देर रात नकोदर में पत्रकारों से कहा कि अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है और लगातार तलाश की जा रही है।उन्होंने कहा कि अमृतपाल के छह से सात गनमेन अरेस्ट कर लिए गए हैं। हालांकि इससे पहले कल दोपहर अपुष्ट सूत्रों से सूचना मिली थी पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है।
- आज और कल अमृतसर में होगी जी20 समिट, सुरक्षा कड़ी
- तलाश में 8 राइफल, 1 रिवॉल्वर व 373 जिंदा कारतूस बरामद
- समर्थकों ने अमृतपाल सिंह के एनकाउंटर का अंदेशा जताया
- निहंगों ने तलवारों सहित चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर प्रदर्शन किया
भगोड़ा घोषित किया, बड़े स्तर पर तलाश अभियान
पुलिस ने बताया अमृतपाल को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। उसे पकड़ने के लिए राज्य में बड़े स्तर पर आॅपरेशन चलाया जा रहा है। आॅपरेशन के दौरान 8 राइफल, 1 रिवॉल्वर और अलग-अलग कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। समर्थकों का कहना है कि पुलिस अमृतपाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और राज्य के बाहर ले जाकर एनकाउंटर कर सकती है।
अजनाला थाने पर किए गए हमले को लेकर की गिरफ्तारियां
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि राज्य भर में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। अमृतसर के अजनाला थाने पर किए गए हमले को लेकर यह गिरफ्तारियां की गई हैं।
इंटरनेट बंद, कई जिलों में धारा 144 लागू
प्रशासन ने माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पंजाब में आज दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एमएमएस सेवाएं बंद कर दी हैं। मोगा, मुक्तसर, अमृतसर और फाजिल्का सहित कई जिलों में धारा 144 लगाई है। इसकी वजह 19 और 20 मार्च को अमृतसर में होने वाली ज20 समिट बताई गई है। गिरफ्तारी के विरोध में 150 निहंगों ने नंगी तलवारों के साथ चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर प्रदर्शन किया और एयरपोर्ट रोड जाम किया।
ये भी पढ़ें : Ecuador Earthquake: इक्वाडोर में जोरदार भूकंप, अब तक 14 लोगों की मौत