Amritpal April 1 Update News: अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत हुए अलग, सीसीटीवी में अकेले दिखा पपलप्रीत

0
287
Amritpal April 1 Update News
अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत हुए अलग सीसीटीवी में अकेले दिखा पपलप्रीत

आज समाज डिजिटल, Amritpal April 1 Update News: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश को शनिवार को 15वां दिन था और अब तक वह पंजाब पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। ताजा जानकारी के अनुसार अब अमृतपाल अपने साथी पपलप्रीत सिंह से अलग हो गया है। एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें पपलप्रीत अकेले जाता दिख रहा है।

सीसीटीवी फुटेज 29 मार्च की

अमृतपाल इसमें नहीं दिखाई दे रहा है। ये सीसीटीवी फुटेज 29 मार्च की है और होशियारपुर के डेरे की बताई जा रही है। इसमें लगे सीसीटीवी कैमरों में पपलप्रीत कैद हुआ है। ताजा सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अब दोनों अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

टीवी चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जा रहे थे दोनों

यह भी पता चला है कि दोनों होशियारपुर के किसी टीवी चैनल को इंटरव्यू देने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस को इस बारे में पता चल गया। इसके बाद अमृतपाल और पपलप्रीत अलग हो गए। पुलिस को पीछे आता देख अमृतपाल के साथी इनोवा को मरनाइंया गांव के गुरुद्वारे ले गए। वहां खुद को फंसा देख सभी कार को गुरुद्वारे के बाहर ही छोड़कर भाग गए। अमृतपाल के साथ उसके पुराने साथी जुड़ गए हैं। एक एप के जरिए यह लोग आपस में संपर्क में हैं।

अमृतपाल और पपलप्रीत के अलग होने की रिपोर्टों पर एजेंसियां खुद हैरान

हालांकि अमृतपाल और पपलप्रीत क्यों अलग हुए, इस पर एजेंसियां खुद हतप्रभ हैं। उनके साथियों से पूछताछ की जा रही है। अमृतपाल और उसके साथियों की होशियारपुर-फगवाड़ा रोड के आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में तलाश हो रही है। 28 मार्च को जब देर रात होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम एक फॉर्च्यूनर और इनोवा गाड़ी का पीछा कर रही थी, तब इनोवा गाड़ी में सवार दो युवकों ने वाहन को मरनाइयां गांव की ओर घुमा लिया था।

लेकिन रास्ता बंद होने की वजह से वो चलती गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार इनोवा में अमृतपाल के साथ पपलप्रीत भी मौजूद था। सूत्रों के मुताबिक, 27 मार्च को अमृतपाल और उसके साथी कोटफतूही के पास एक धार्मिक स्थल पर ठहरे थे। 28 मार्च की रात को वहां से रवाना हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Mid Air Chaos In IndiGo Flight: शराब के नशे में एयर होस्टेस से बदतमीजी व सह-यात्रियों से झगड़े पर यात्री गिरफ्तार