Amit Shah On Ruckus In Parliament: विपक्ष आगे आए तो हम भी तैयार, तभी संसद में खत्म होगा गतिरोध

0
235
Amit Shah On Ruckus In Parliament
विपक्ष आगे आए तो हम भी तैयार, तभी संसद में खत्म होगा गतिरोध

आज समाज नई दिल्ली,(Amit Shah On Ruckus In Parliament): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में देश विरोधी बयान व अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद को लेकर संसद में लगातार बने गतिरोध को सुलझाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सलाह दी है। सोमवार से बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है और पहले दिन से ही उक्त दो मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामे के चलते इस सप्ताह पांचों दिन कोई कामकाज नहीं हुआ। शुक्रवार को भी पक्ष व विपक्ष के उपरोक्त दोनों मामलों में गतिरोध के बाद कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई।

  • संसद में हंगामे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले
  • हमारी पहल के बावजूद, विपक्ष ने नहीं दिया वार्ता का कोई प्रस्ताव

अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा, विपक्ष अगर चाहे तो दोनों पक्ष अध्यक्ष के सामने बैठकर चर्चा कर सकते हैं। उन्हें दो कदम आगे आना चाहिए और हम भी दो कदम आगे बढ़ेंगे। फिर संसद चलना शुरू हो जाएगी। राहुल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह बस एक प्रेस कांफ्रेंस करते हैं और कुछ नहीं करते। गृह मंत्री ने कहा कि संसदीय प्रणाली केवल सत्ता पक्ष या केवल विपक्ष से नहीं चल सकती क्योंकि दोनों को एक-दूसरे से बात करनी होती है। उन्होंने कहा, हमारी पहल के बावजूद, विपक्ष की ओर से वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं आया है तो हम किससे बात करेंगे? विपक्ष के लोग केवल बस मीडिया से बात कर रहे हैं।

विदेशों में राहुल को भारत का अपमान नहीं करना चाहिए

राहुल गांधी पर लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में देश विरोधी बयान देने के आरोप हैं। बीजेपी नेता ने उनके इस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल को विदेशों में जाकर भारत का अपमान नहीं करना चाहिए। कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो राजनीति से ऊपर हैं और यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी विदेशी धरती पर घरेलू राजनीति पर चर्चा करने से इनकार कर दिया था।

संसद में बोलना फ्रीस्टाइल नहीं हो सकता

संसद में न बोलने देने के राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सभी को नियमों का पालन करना होगा और संसद में बोलना फ्रीस्टाइल नहीं हो सकता और सभी को नियमों का अध्ययन करना चाहिए और उन्हें समझना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि संसद में बहस नियमानुसार होती है, आप संसद में उस तरह से बात नहीं कर सकते जैसे कोई सड़क पर कर सकता है। यदि उनके पास यह बुनियादी समझ नहीं है, तो हम क्या कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म और सिखों के लिए बहुत कुछ किया: जसवंत सिंह ठेकेदार