3 साल में जियो ने 22 साल पुरानी BSNL को दी पटकनी, बनी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदाता

0
481
Ambani's telecom company Reliance Jio
Ambani's telecom company Reliance Jio

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली, 19 अक्तूबर 2022: जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगस्त में सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पछाड़कर फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। देश में दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत के बाद पहली बार किसी निजी कंपनी ने वायरलाइन श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से हालिया जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में जियो के वायरलाइन ग्राहकों की संख्या 73.52 लाख पर पहुंच गई जबकि बीएसएनएल का ग्राहक आधार 71.32 लाख रहा। बीएसएनएल देश में पिछले 22 वर्षों से वायरलाइन सेवाएं प्रदान कर रही है, जबकि जियो ने तीन साल पहले ही अपनी वायरलाइन सेवा शुरू की थी। इसी के साथ अगस्त में देश में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 2.56 करोड़ थी।

वायरलाइन सेवाएं इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में हुई इस वृद्धि में निजी क्षेत्र का योगदान रहा। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में जियो ने 2.62 लाख नए ग्राहक जोड़े, भारती एयरटेल ने 1.19 लाख जबकि वोडाफोन आइडिया (वीआई) और टाटा टेलीसर्विसेज ने क्रमश: 4,202 और 3,769 नए ग्राहकों को जोड़ा। इसके विपरीत सरकारी दूरसंचार कंपनियों- बीएसएनएल और एमटीएनएल ने अगस्त के महीने में क्रमश: 15,734 और 13,395 वायरलाइन ग्राहकों को गंवा दिया।

इसके अलावा अगस्त में रिलायंस जियो के नेटवर्क से 32.81 लाख नए ग्राहक जुड़े वहीं इस रेस में भारती एयरटेल कहीं पीछे छूट गया और उसने मात्र 3.26 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े। जबकि कर्ज में डूबी निजी कंपनी वीआई ने इस महीने में 19.58 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए। इस दौरान बीएसएनएल ने 5.67 लाख, एमटीएनएल ने 470 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 32 ग्राहकों को गंवा दिया।

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में दीपावली महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook