आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(AK Antony Son Anil): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की।
#WATCH | No matter whatever internal differences we may have, we should not let that be exploited by external agencies to create division in this country: Anil K Antony, Digital communications, Kerala Congress over BBC documentary on PM Modi pic.twitter.com/AYYtKrgAkK
— ANI (@ANI) January 24, 2023
डॉक्यूमेंट्री मामले में किया था बीजेपी का समर्थन
बता दें कि अनिल एंटनी ने बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री के मामले में बीजेपी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, मुझसे अपने ट्वीट को हटाने को कहा गया था, लेकिन मैंने इससे इनकार कर दिया। ऐसे लोग जो अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं, वे ही मेरे ऊपर ट्वीट हटाने का दबाव बना रहे थे।
मंगलवार को अनिल एंटनी ने यह कहा
अनिल एंटनी ने कल कहा था कि जो लोग ब्रिटिश प्रसारक और ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव जैक स्ट्रा के विचारों का समर्थन करते हैं और उन्हें जगह देते हैं, वे भारतीय संस्थानों पर एक खतरनाक मिसाल पेश कर रहे हैं। क्योंकि 2003 के इराक युद्ध के पीछे जैक स्ट्रा का दिमाग था। उन्होंने कहा, बीजेपी के साथ बड़े मतभेद के बावजूद, मुझे लगता है कि यह हमारी संप्रभुता को कमजोर करेगा।
केरल कांग्रेस ने किया डाक्यूमेंट्री दिखाने का ऐलान
दूसरी तरफ केरल की कांग्रेस ईकाई ने पीएम पर बनी डाक्यूमेंट्री दिखाने का ऐलान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र इकाई डीवाईएफआई ने भी कल अपने फेसबुक पेज पर घोषणा की कि राज्य में इसे दिखाया जाएगा।
एसएफआई ने भी किया है दिखाने का ऐलान, बीजेपी कर रही विरोध
वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई भी इस तरह का ऐलान कर चुकी है। वहीं, बीजेपी ने डाक्यूमेंट्री दिखाने के निर्णय को राजद्रोह बताया है। बीजपेी मुख्यमंत्री से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करने और इस तरह के प्रयासों को रोकने की मांग की। आज पार्टी इसका विरोध भी कर रही है।
ये भी पढ़ें : Weather January 25 Update: उत्तर भारत में अब भी बारिश के आसार, पंजाब सहित कई जगह ओलावृष्टि का अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook