Amit Shah: अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद में कुछ छिपाने या डरने जैसा नहीं

0
357
Adani-Hindenburg Controversy

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Adani-Hindenburg Controversy): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद में बीजेपी के पास कुछ भी छिपाने या डरने जैसा नहीं है। कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर अडाणी ग्रुप से मिलीभगत के आरोप लगाने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है।

बीजेपी पर अडाणी से मित्रता का आरोप

इंटरव्यू के दौरान गृहमंत्री से पूछा गया था कि कांग्रेस बीजेपी पर अडाणी से मित्रता का आरोप लगा रही है। विपक्षी पार्टी का आरोप है कि अडाणी को सभी कांट्रेक्ट मिल रहे हैं और बीजेपी का डिफेंस कमजोर है। इसी के जवाब में गृह मंत्री ने कहा, इस मामले में बीजेपी को न कुछ छिपाने की जरूरत है और न ही उसे डरने की जरूरत है।

केवल शोर मचाना जानता है विपक्ष

अमित शाह ने कहा है कि विपक्ष केवल शोर मचाना जानता है। अगर उनके पास गड़बड़ी के पुख्ता सबूत हैं तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा, अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और ऐसे में देश के कैबिनेट का सदस्य होने के नाते मेरे लिए इस समय कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा।

एक हजार साजिश भी सच का कुछ नहीं बिगाड़ सकती

अमित शाह ने कहा कि सच पर एक हजार साजिश भी अगर कर लो तो भी कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी जी के खिलाफ 2002 से साजिश हो रही है, लेकिन हर बार वह और अधिक मजबूत व सच्चे बनकर जनता की ज्यादा लोकप्रियता हासिल करके उभरे हैं।

अडाणी समूह पर गड़बड़ी और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी की एक रिपोर्ट में अडाणी समूह के संबंध में शेयरों में गड़बड़ी और वित्तीय धोखाधड़ी करने के दावे किए गए थे। इस रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी की संपत्ति कम हो गई है। पिछले महीने 24 जनवरी तक वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। रिपोर्ट के बाद वह दुनिया के अमीरों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने इनक्यूबेशन सेंटर और जैव इंधन बिक्री वाले पेट्रोल पंप का मामला उठाया

Connect With Us: Twitter Facebook