3rd Anniversary Of Pulwama Attack सीआरपीएफ कैंप में सभी 40 शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
3rd Anniversary Of Pulwama Attack श्रीनगर के पुलवामा हमले (Pulwama Terror) की तीसरी बरसी आज मनाई गई। लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में सभी 40 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पुष्प अर्पित करते हुए जवानों और अधिकारियों शहीद बहादुर जांबाजों को नमन किया। इस दौरान सभी ने घाटी से आतंकवाद खत्म करने का भी संकल्प लिया। इन वीर जवानों की शहादत को देश कभी भी भूल नहीं पाएगा। इस दौरान श्रद्धांजलि समारोह में एडीजी दलजीत सिंह चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा घटना स्थल पर भी अफसरों ने शहीदों को याद किया।
काफिले में 2500 थे जवान शामिल
ज्ञात रहे कि 14 फरवरी, 2019 को 78 वाहनों के सीआरपीएफ के काफिले में शामिल पांचवें नंबर की बस पर जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमला कर लिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। 3rd Anniversary Of Pulwama Attack
Also Read: रथ सप्तमी को दान और यज्ञ से मिला है अक्षय फल
Also Read: जानिए शनि देव की महिमा ,कैसे करें प्रसन्न!
Connect With Us : Twitter Facebook