Aaj Samaj (आज समाज),National Youth Parliament Competition, प्रवीण वालिया, घरौंडा/करनाल, 30 नवंबर:
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शाहपुर (करनाल) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घरौंडा में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2023 और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फुरलक में राष्ट्रीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत खंड घरौंडा द्वारा प्रस्तुतिया दी गई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शाहपुर (करनाल) से बृजेश वत्स ने प्रतिभागियों से बातचीत की एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में अभिनय के दौरान छात्रों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे संसद में उठाए। कार्यवाही में प्रश्न काल और शून्य काल का आयोजन किया गया जिसमें इसराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध और रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के भारत पर पडऩे वाले संभावित परिणामों पर चर्चा की गई एवं सवाल जवाब किए गए।
कृषि के क्षेत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने और उनकी समस्याओं के समाधान संबंधी सवाल जवाब विपक्ष ने सत्ता पक्ष से किया वहीं पर्यावरण और घटती वायु स्तर को लेकर के भी संसद में बहस की गई। कृषि में किस प्रकार से उत्थान किया जा सकता है एवं कुछ समय पहले घटित रेल दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर के भी सवाल उठाए गए और इस पर सत्ता पक्ष ने जवाब दिए। प्रतिभागियों द्वारा संसद में विधेयक लाकर पर बहस की गई और उसे पारित किया गया।
वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुर्रलक में राष्ट्रीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में प्रस्तुति देते हुए छात्र-छात्राओं ने एक आदर्श ग्रामपंचायत की मीटिंग का नमूना अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया जिसमें सरपंच, पंच, ग्राम सभा के अन्य सदस्यों, ग्राम सचिव और विभिन्न अधिकारियों के अभिनय में छात्र-छात्राएं नजर आए
उन्होंने ग्राम से संबंधित समस्याओं को उठाया जैसे जोहड़ की खुदाई का कार्य, ग्राम में नालियों की सफाई की व्यवस्था, पर्यावरण और विद्यालय के भवन और अध्यापकों की कमी संबंधी समस्याएं ढ्ढ ग्राम पंचायत ने उनका हल निकालने पर विचार विमर्श किया ढ्ढ साल भर की आय और व्यय का विवरण भी ग्राम पंचायत में पेश किया। बच्चे जंक फूड न खाएं इस पर भी किसी प्रकार से ग्राम पंचायत अपना दायित्व निभाकर सकती है इसके बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रुचिका ने निर्णायक की भूमिका निभाई और छात्र-छात्राओं को विषय वस्तु से संबंधित उनकी समझ बढ़ाने में योगदान दिया। अध्यापिका रितु, अनुपम, अनीता और अध्यापक मनजीत का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 Nov 2023 : कर्क राशि के लोग कार्यों को जल्दबाजी से करने से बचे, बाकी जाने अपनी राशि का हाल