National Youth General Secretary Karan Chautala : करण चौटाला ने महेंद्रगढ़ में ली युवा कार्यकर्ताओं की बैठक

0
128
बैठक को संबोधित करते जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक।
बैठक को संबोधित करते जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक।
  • युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
  • गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है – करण चौटाला

Aaj Samaj (आज समाज), National Youth General Secretary Karan Chautala,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय युवा महासचिव करण चौटाला व युवा प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने मंगलवार को यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में युवा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर आगामी 21 जनवरी को कैथल नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारियों पर गहन समीक्षा की।

इस दौरान युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई । हल्का प्रवक्ता लाल सिंह तंवर ने बताया कि युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए करण चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर हर घर में एक युवा को सरकारी नौकरी देंगे, युवा आज ही जनसंपर्क कर बहुत सत्र पर कार्य करें । गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ना भरती की जा रही है और जो हो रही है उनके पेपर लीक हो रहे हैं । कानून व्यवस्था पर का बुरा हाल है तथा महंगाई चरम सीमा पर है। इनेलो की सरकार बनने पर हर ग्रहणी को हर महीने गैस सिलेंडर मुक्त देंगे और ग्रहणी को ₹1100 हर महीने जिससे उसकी रसोई अच्छी तरह चल सके देंगे।

युवा सम्मेलन में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, हरियाणा उपाध्यक्ष राव होशियार सिंह, छोटेलाल गहली, जय सिंह सैनी, धर्मपाल नंबरदार, वेद प्रकाश नंबरदार, अमर सिंह जांगड़ा, महिला जिला अध्यक्ष संतोष चौहान, महिला हल्का अध्यक्ष श्याम कला, सतपाल उन्हानी, बली शेखावत, सतपाल छिलरो, बिल्लू चेयरमैन, अरुण कुमार, युवा जिला अध्यक्ष दीपक यादव, युवा हलका प्रधान नारनौल दिनेश यादव, युवा हलका प्रधान महेंद्रगढ़, युवा हलका प्रधान अटेली गौरव यादव, सौरव यादवसहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Deputy CM Dushyant Chautala : चिड़िया से उन्हाणी तक ट्रेफिक सर्वे करवाकर बनेगा स्टेट हाइवे, बाघोत कट के लिए गड़करी से जल्द मिलेंगे डिप्टी सीएम

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook