National Youth Day : राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

0
145
युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती
  • करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द- मेजर एम.आर. लांबा

Aaj Samaj (आज समाज),  National Youth Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी, एनएसएस एवं वाईआरसी के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती को विश्व युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा ने विद्यार्थियों को विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें जीवन में महापुरुषों के द्वारा किए गए कार्यों को अपनाने के लिए उत्साहित किया।

उन्होंने युवा दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें सूर्य की तरह उगना और संसार को प्रकाश देने का कार्य करना होगा। मेजर लांबा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद समाज सुधारक और सेवक होने के साथ ही आध्यात्मिक गुरु भी थे, जिन्होंने देश-दुनिया को धर्म व अध्यात्म का पाठ पढ़ाया। उनके द्वारा दिए संदेश और उनके विचार युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए, क्योंकि वे अपने अधिकतर संदेश और भाषण में युवाओं को संबोधित करते थे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रोफेसर डॉ. शमशेर सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को उठो-जागो और तब तक मत रूकों जब तक आप अपने लक्ष्य को हासिल न करलो का संदेश दिया था। स्वामी विवेकानंद ने पूरे जीवन चरित्र के निर्माण पर बल दिया, वह ऐसी शिक्षा चाहते थे जिससे बालक का सर्वांगीण विकास हो सके। बालक की शिक्षा का उद्देश्य उसको आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करना था ना कि केवल नौकरी करना है। विवेकानंद ने कहा था कि जो शिक्षा चरित्र निर्माण नहीं करती, जो समाज सेवा की भावना विकसित नहीं करती और जो शेर जैसा साहस पैदा नहीं कर सकती, ऐसी शिक्षा से क्या लाभ? उन्होंने बताया कि इस प्रकार विवेकानंद ने सैद्धान्तिक शिक्षा के बजाय व्यावहारिक शिक्षा पर बल दिया था।

इस मौके पर महाविद्यालय की वाईआरसी प्रभारी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पविता यादव ने कहा कि इस देश का भविष्य एक युवा ही बदल सकता है तथा युवा ही देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और संदेशों के बारे में जानकारी दी। स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स, वाईआरसी वालंटियर्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : वक्त का हर एक क्षण और रक्त का हर कण होता है बहुमूल्य

यह भी पढ़ें  : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव

Connect With Us: Twitter Facebook