- विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता में तृप्ति सैनी रही प्रथम
Aaj Samaj (आज समाज), National Youth Day, नीरज कौशिक, नारनौल :
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार व उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र की ओर से राजकीय पीजी महाविद्यालय नारनौल में मेरा भारत विकसित भारत विषय पर जिला स्तरीय एकदिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा से प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र राव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए युवाओं से कहा कि अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित कर उस पर पूरे फोकस के साथ काम करें। युवा सरकार द्वारा आयोजित सभी गतिविधियों में हिस्सा लें ताकि लीडरशिप स्कील में सुधार आ सके। साथ ही सरकार की स्कीमों को युवा गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए एम्बेसडर के रूप में कार्य करें।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. चंद्रमोहन, डॉ. मीना यादव व इंजीनियर सुदर्शन कुमार ने निभाई।
जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले भर से 15 से 29 आयु वर्ग के 26 युवाओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान तृप्ति सैनी ने प्राप्त किया। तृप्ति सैनी अब राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से काजल, हेमंत, नरेश, गुलेश एवं पवन स्वयंसेवक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratistha : पूर्व मंत्री को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण
यह भी पढ़ें : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण