• मजदूर संघ के बैनर बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर, अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
    इशिका ठाकुर,करनाल:
    करनाल में कामगार मजदूर संघ के बैनर नीचे सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष करनाल कमेटी चौक से प्रदर्शन करते हुए प्रेम नगर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी। और वही उनको रोक लिया, वहीं बैठ कर उन्होंने प्रदर्शन किया और उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी हम प्रदर्शन करते रहेंगे 21 अगस्त को भी हमने प्रदर्शन किया था। तब मुख्यमंत्री के ओएसडी ने हमारा ज्ञापन लिया था। और हमें आश्वासत किया था ।

मुख्यमंत्री से बात करवाई जाएगी लेकिन बात ना करवाने की वजह से आज हमें यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है वहीं उनका कहना था कि जब तक यहां से हमें आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे आखिरकार सीएम के ओएसडी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों की 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री से करनाल में ही मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया तब जाकर कर्मचारियों अपना ज्ञापन देने पर माने और सीएम के ओएसडी के प्रतिनिधि और ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश चोपड़ा को ज्ञापन सौंपा सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह संगठन बीजेपी का ही संगठन है और कहीं ना कहीं सरकार से नाराज चल रहा है उनका कहना है कि तभी हमें यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है ।

National Workers Union

कर्मचारी नेता जंग बहादुर यादव ने बताया कि हमारी कई मांगे हैं जिसमें से सबसे बड़ी मांग मिड-डे-मील महिलाओं की मांग है उनको वेतन पूरा नहीं मिलता काम गार को पूरा काम नहीं मिलता इसके साथ हमारी और भी कई मांगे हैं अब 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात होगी और उसी में सारी बातें रखी जाएंगी ।

National Workers Union

वी ओ जींद के नरवाना से आई हुई महिलाओं का कहना था कि कई महिलाएं अब 50 से 55 साल की हो गई हैं लेकिन अब उनको हटाने की बात कही जा रही और कईयों को हटा दिया गया है अब हम कहां जाएंगे हमें पक्का किया जाए और हमारी जो मांगे हैं उनको माना जाए ।

National Workers Union

वी ओ ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश चोपड़ा ने बताया कि काम गार संघ के बैनर नीचे कर्मचारी आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर पहुंचे थे और उन्होंने ज्ञापन सौंपा है और उनको 27 दिसंबर का मुख्यमंत्री से मिलने का समय मिला है और जो भी उनकी मांगे होंगी जो ज्ञापन में होगी वह आगे भेज दी जाएंगे

ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us: Twitter Facebook