National Workers Union Conference: शिकायत मिली तो दुष्यंत चौटाला  की कराएंगे जांच: मुख्यमंत्री नायब सैनी

0
193
मुख्यमंत्री नायब सैनी और करनाल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी
मुख्यमंत्री नायब सैनी और करनाल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी
  • करनाल राष्ट्रीय कामगार संघ सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री,जजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कहा जोड़-तोड़ करके बन रहा संगठन, कहा दुष्यंत चौटाला की कराएंगे जांच
Aaj Samaj (आज समाज), National Workers Union Conference, करनाल, इशिका ठाकुर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और करनाल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने करनाल विधानसभा में अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वह हर दूसरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं ताकि वह यहां से जीत हासिल कर सके,  चुनाव प्रचार के दौरान वह समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर रहे हैं और उनके कार्यक्रम करके उनसे वोट की अपील भी कर रहे हैं।

बीजेपी ने मजदूर वर्ग के लिए सबसे अधिक कल्याण की योजनाएं चलाई: सीएम

शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी  राष्ट्रीय कामगार संघ सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने सम्मेलन में आए हुए कामगार लोगों से वोट की अपील की, राष्ट्रीय कामगार संघ ने सीएम नायब सैनी और बीजेपी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है,सम्मेलन में पहुंचे सीएम ने कहा बीजेपी ने मजदूर वर्ग के लिए सबसे अधिक कल्याण की योजनाएं चलाई और उसका सीधा लाभ लोगो को दिया। मनोहर लाल और नरेंद्र मोदी की नीतियों को कामगार वर्ग काफी पसंद कर रहा है यह सिर्फ अभी नहीं यह है उनके भविष्य के लिए भी योजनाएं बनाई गई है जिनका लाभ उनको मिल रहा है और जिसके चलते कामगार वर्ग का उनका पूरा समर्थन मिल रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी सूची जारी होने पर नायब सैनी ने कहा अब कांग्रेस मैदान में है ये अच्छा हुआ कि उन्होंने टिकट सूची जारी कर दी है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करता हुआ देरी के बाद ही सही लेकिन उन्होंने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अजय चौटाला द्वारा पूर्व सीएम मनोहर लाल के बारे में दिए बयान पर नायब सैनी ने कहा मनोहर लाल बड़े नेता है उन्होंने हरियाणा में बहुत काम किया है.
ब्रिज शर्मा को जेजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कहा कि जेजेपी का पूरा संगठन चला गया था अब जोड़तोड़ करके दोबारा बना रहे है, उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस अपना जन समर्थन खो चुकी है और जनता के बीच में अपना विश्वास भी हो चुकी है  हरियाणा की जनता मनोहर लाल और नरेंद्र मोदी की नीतियों को पसंद कर रहे हैं और उसके आधार पर ही वह भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर उनको वोट देंगे जिसके चलते हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।
हरियाणा की एक कम्पनी द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ भरष्टाचार को लेकर दाखिल किए गए शपथ पत्र की चर्चा पर नायब ने कहा वे उसकी जांच करवाएंगे,  हालांकि इस मामले के बारे में पहले मनोहर लाल ने भी कहा है कि अगर कोई कहता है तो वह उसकी जांच करेंगे , नायब सैनी ने बोलते हुए कहा कि मनोहर लाल हमारे वरिष्ठ नेता है अगर उन्होंने ऐसी बात कही है तो निश्चित तौर पर ही उसकी जांच कराई जाएगी।
हाई कोर्ट द्वारा वीवीपैट काे लेकर आए फैसले पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को सब कुछ पता है और उन्होंने इस बात को ऑब्जर्व भी किया है। लेकिन विपक्ष के लोग झूठ का ह्यूमर भी फैला रहे है और यह झूठ फैलाकर ही लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रहे है। लेकिन मोदी की सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। देश के हित में काम कर रही है और लोगों के हित में काम कर रही है।
कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर नायब सैनी ने कहा कि चलो अच्छा किया, कांग्रेस ने उम्मीदवार उतार दिए है और काफी मंथन के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे है। पूर्व मुख्यमंत्री के सामने कोई बड़ा चेहरा ने उतारे जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि डर तो भूपेंद्र हुड्डा को लग रहा है, क्योंकि वह स्वयं ही चुनाव मैदान में नहीं है। उन्होंने भी अपने बेटे को आगे किया है। नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण लोग हमारे साथ है।
दुष्यंत चौटाला की जांच करवाने पर  भड़के अजय चौटाला बयान पर सीएम ने कहा कि जांच सभी की होनी चाहिए।
सीएम ने कहा कि किसको डर दिखाया है, अगर कोई गलत काम करेगा तो ईडी तो जाएगी ही। ईडी कोई आंखे बंद करके बैठेगी। अब अगर कोई यह बात बोलता है कि मैं कट्टर ईमानदार हुं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार चल रहा हो, तो फिर ईडी तो जाएगी। वह तो पूछेगी कि कहां से आया और कहां से नहीं आया।

Connect With Us : Twitter Facebook